Snack video app क्या है Snack video app कैसे इस्तेमाल करें
इस लेख में हम आपको Snack video app download in hindi, , Snack video app kya hai, Snack video app kaise use kare, Snack video app me video kaise banaye, Snack video app se paise kaise k amaye, Snack video app download kaise Karen के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
Snack video app क्या है?
यह एक short video app है, जहां पर आप फनी वीडियोस बना सकते हैं, लोगों को हंसा सकते हैं. आप बहुत तरह के वीडियो बना सकते हैं जैसे- डांसिंग, कुकिंग, एजुकेशन, मोटिवेशनल, prank, comedy, entertainment, news, pets,games etc हर तरह के वीडियो यहां पर बनाया जा सकता है.
यह app आजकल बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है. इसे अभी तक 100 Million लोग download भी कर चुके हैं. Tik Tok के बंद होने के बाद भारत में यह app तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
लोग इस पर फनी वीडियोस देख रहे हैं और अपना मनोरंजन कर रहे हैं. यदि आप भी फटाफट मनोरंजन करना चाहते हैं तो इस ऐप को तुरंत download करिए. इस ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं. यहां पर वीडियो बनाकर आप अत्यंत लोकप्रिय हो सकते हैं. अपनी फैन फॉलोइंग बना सकते हैं. यहां पर पैसा भी कमाया जा सकता है.
Story of Twitter – ये भी पढिये
Snack video app कैसे इस्तेमाल करें?
Snack video app को इंस्टाल करने के बाद आप Facebook or Google की मदद से लॉगिन सकते है. विडियो बनाने के लिए आपको plus पर क्लिक करना है. आप कैमरे से वीडियो बना सकते हैं. इसके अलावा अपने मोबाइल फोन में पहले से सेव किया हुआ कोई वीडियो पब्लिश कर सकते हैं.
ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं आप 57 सेकंड या 11 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं. इसके अलावा कैमरे को क्लिप कर सकते हैं, फास्ट लोग कर सकते हैं. कैमरे की वीडियो की स्पीड घटा बढ़ा सकते हैं. वीडियो बनाने के लिए Timer का इस्तेमाल कर सकते हैं. Beauty Options में आपको अनेक आप्शन मिलते हैं जहां पर आप कई Effect वीडियो में डाल सकते हैं.
Snack video app download कैसे करें?
यह एप आपको Google Playstore में मिल जाएगा. वहां जाकर आप Snack video app टाइप करिये. आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है और app को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है. इसके अलावा Snack video app download लिंक पर क्लिक करके आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Snack video app में कौन कौन से फीचर है?
- यहाँ पर आप videos को watch, like, and share क्र सकते है.
- इस ऐप में 57 सेकंड या 11 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं.
- इस एप में nearby , following, trending option होते है।
- इस ऐप में वीडियो देखने के लिए आपको swipe करना है. आप ऊपर या नीचे की तरफ swipe कर सकते हैं. Snack video app का यूजर इंटरफेस Tik Tok की तरह है, जो कि बहुत आसान है. इस एप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.
जियो मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने 2020 – ये भी पढ़िये
Snack video app से पैसे कैसे कमायें
1)- यदि आप इस एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे फॉलोवर बनाने होंगे. जैसे-जैसे आपके फॉलोवर बढ़ेंगे, वैसे वैसे आपके पैसे भी बढ़ते जाएंगे. जो लोग आपको पसंद करते हैं और आपको फॉलो करते हैं वह आपको गिफ्ट भेजते हैं, जिसे आप कन्वर्ट करके पेटीएम कैश कमा सकते हैं.
2)- Affiliate Marketing करके भी आप पैसे कमा सकते हैं. बड़ी-बड़ी वेबसाइट जैसे ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट स्नैपडील का प्रोडक्ट बेचने के लिए आप Affiliate Link बनाइए और snack video app में अपने अकाउंट के बायोग्राफी में लगा दीजिये. लिंक पर क्लिक करके लोगों को प्रोडक्ट खरीदने को बोलिए. इसको ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है.
3)- फ्रेंड्स को इनवाइट करके भी पैसे कमा सकते हैं. जब भी आपके लिंक पर क्लिक करके आपका कोई दोस्त snack video app अपने मोबाइल में इंस्टॉल करता है तो आपको 25 से 70 रूपये तक मिलते हैं. इसे आप पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं. इस तरह भी आप पैसा कमा सकते हैं.
4)- Sponsership से भी पैसे कमा सकते हैं. जब आपके हजारों लाखो follower हो जाएंगे तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के लिए वीडियो बनाने को बोलेंगे. स्पॉन्सरशिप करके भी अच्छे पैसे मिल सकते हैं.
Snack video app किस देश का है?
दोस्तों हम आपको यह बताना चाहते हैं यह चीन का ऐप है. भारत सरकार ने Tik Tok के साथ 59 चाइनीस ऐप को बैन कर दिया था. उसके बाद इस एप को सिंगापुर में develop किया गया है. चीन की कंपनी ने इसे सिंगापुर में इसलिए develop कराया है, जिससे भारत में इस ऐप पर कोई समस्या ना आये और इसका इस्तेमाल इंडिया में सभी लोग करते रहें.
कोरा अकाउंट को क्यों बैन करता है? – ये भी पढिये
यदि आपको Snack video app details in hindi, Snack Video App Kis Desh Ka Hai, Snack video app features, स्नैक विडियो एप क्या है, स्नैक विडियो एप कैसे इस्तेमाल करें, Snack video app download kaise Karen — जानकारी पसंद आई है तो कमेंट करके बताएं. इसके अलावा इस लेख को फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर दें दीजिए.