दोस्तों इस लेख में हम आपको Jio Mart distributor kaise bane 2020, How to become Jio Mart distributor in 2020, Jio Mart distributorship के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
Jio Mart प्लेटफार्म की मदद से पूरे देश में 3 करोड़ किराना दुकानदारों को जोड़ा जाएगा जहां से लोग अपनी रोजमर्रा की जरूर जरूरत की वस्तुओं को खरीद सकेंगे.
Jio Mart distributorship hindi
जियो मार्ट क्या है?
Jio Mart रिलायंस की एक कंपनी है, जिसके मालिक मुकेश अंबानी हैं. यह एक ई-कॉमर्स कंपनी है, जैसे- अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा. जिस तरह आप अभी तक अमेजॉन फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करते थे. सामान आपके घर पर आता था. बिल्कुल उसी तरह Jio Mart की वेबसाइट पर जाकर आप अपने लिए ग्रोसरी (किराना) और अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेंगे.
Jio Mart kya hai
Jio Mart ने कुछ दिन पूर्व ही अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए फेसबुक के साथ बिजनेस डील की है. आने वाले दिनों में आप व्हाट्सएप और फेसबुक की मदद से जिओमार्ट की वेबसाइट पर जाकर अपने लिए कोई भी सामान जैसे दाल, चावल, तेल, साबुन, क्रीम आदि खरीद सकेंगे.
लड़की का व्हाट्सअप नम्बर देने वाला ऐप– ये भी पढीये
जियो मार्ट कब शुरू हुआ है?
Jio Mart को मई 2020 में देश के 200 शहरों में शुरू किया गया है आने वाले समय में या भारत के सभी शहरों में शुरू हो जाएगा.
जियो मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?
Jio Mart distributor kaise bane Jio Mart का उद्देश्य है कि पूरे देश में छोटे बिजनेसमैन को जिओमार्ट से जोड़ा जाए. घर-घर ग्रॉसरी आइटम्स और अन्य वस्तुओं को पहुंचाया जाए. इसके लिए Jio Mart डिस्ट्रीब्यूटरशिप दे रही है. यदि आप भी Jio Mart के डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो इसका पूरा तरीका हम आपको बताएंगे.
Jio Mart distributor registration
इसके लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से online registration कर सकते हैं और Jio Mart का डिस्ट्रीब्यूटर बनकर कर लाखों रुपए की आमदनी हर महीना कर सकते हैं. नीचे बताये steps को follow करिये-
Jio Mart pre registration
Jio Mart Distributor Official Website पर क्लिक करिये.
(उपर फोटो में देखिये) सभी टर्म एंड कंडीशन को अच्छी तरह पढ़ लें उसके बाद “ I am interested ” पर क्लिक करिए.
(ऊपर फोटो में देखिए) अब आपको अपनी सभी डिटेल भरनी है जैसे Name, Email, City, Address, Firm Name, Mobile number, Pincode. उसके बाद आपको Captcha भरना है. उसके बाद Submit वाले बटन पर क्लिक करिये.
कोरा क्यों बैन होता है – ये भी पढिये
अब आपके सामने “Your lead created successfully” का मेसेज आ जाएगा. जैसे ही या मैसेज आपके पास आ जाता है आप समझ जाएंगे कि आपकी सभी डिटेल्स सफलतापूर्वक कम Jio Mart कंपनी के पास पहुंच गई है.
online registration करने के बाद आपको Jio Mart कंपनी की तरफ से कॉल आएगा. उसके बाद Jio Mart की टीम आपके बिजनेस की जांच करने के लिए आएगी. जब उन्हें सब कुछ ठीक लगेगा और वे पूरी तरह संतुष्ट हो जाएंगे उसके बाद आपको जिओमार्ट का Distributorबना दिया जाएगा.
Documents required for Jio Mart distributor
जियो मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है?
- Pan Card
- GST Certificate
- Firm Certificate
- Adress proof
- Adhar Card
- Voter ID Card
- 2 Passport Size Photograph
Terms and condition required to become Jio Mart distributor
सर्कल ऐप क्या है, कैसे चलाये – ये भी पढिये
जियो मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आवश्यक नियम और शर्तें
- बिजनेस चलता हुआ होना चाहिए
यदि आप जिओमार्ट का Distributorबनना चाहते हैं तो आपका बिजनेस चलता हुआ होना चाहिए. यदि आपका बिजनेस 3 से 4 साल पुराना है तो यह बहुत ही अच्छी बात है. नये बिजनेस की तुलना में पुराने बिजनेस को प्राथमिकता दी जाती है. Firm in Running business
- प्रसिद्ध / जानी-मानी कंपनियों से व्यापार होना चाहिए
यदि आप Jio Mart का Distributorबनना चाहते हैं आपका व्यापार मार्केट में जानी-मानी कंपनियों से होना चाहिए जैसे- Dabur, Parle, HLL, Nestle, ITC, Britannia , Godrej , Anmol, Sunfeast, Patanjali
कहने का अर्थ है कि आपका व्यापार जानी पहचानी कंपनियों से होना चाहिए. Jio Mart रिलायंस की एक कंपनी है. रिलायंस अपने आप में भारत का एक बहुत बड़ा ब्रांड है.
इसलिए कंपनी चाहती है कि उन लोगों को डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी जाए जो अच्छी कंपनियों से व्यापार कर रहे हैं. Firm should have experience in distribution business with renowned brand
- इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होना चाहिए
Jio Mart कंपनी चाहती है कि उन बिजनेस फर्म को डिसटीब्यूटरशिप दी जाए जिनकी हालत अच्छी है. इंफ्रास्ट्रक्चर से तात्पर्य है कि आपकी दुकान / शोरूम की हालत कैसी है,
क्या हुआ टूटा फूटा है या अच्छा मेंटेनेंस किया हुआ है. इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्व बहुत अधिक पड़ता है. जियो टीम जब आपके दुकान का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छी तरह देख लेगी उसके बाद ही आपको डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी जाएगी. Firm should have adequate infrastructure
- दुकानदारों के साथ अच्छा संबंध होना चाहिए
Jio Mart कंपनी उन लोगों को Distributor बनाना चाहती है जिनका दुकानदारों से अच्छा संबंध हो. Jio Mart का माल बेचने के लिए आवश्यक है कि आपका रिटेल शॉप / खुदरा विक्रेताओं से अच्छा संबंध होना चाहिए तभी आप ज्यादा मात्रा में माल बेच पाएंगे और मुनाफा कमा पाएंगे. Firm should have good relationship with the retailers
- लोकल सेल्स टीम अच्छी होनी चाहिए
- Jio Mart कंपनी उन लोगों को डिसटीब्यूटरशिप देना चाहती है जिनके पास अच्छी लोकल सेल्स टीम है. कहने का अर्थ है कि जब आपकी टीम अच्छी होगी तभी आप मार्केट में ज्यादा माल बेच पाएंगे. Firm should have efficient local sales team
Online shaadi रजिस्ट्रेशन कैसे करें– ये भी पढीये
जियो मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर बनने के फायदे
आप लोग जानते हैं कि रिलायंस भारत का एक जाना माना ब्रांड है. जियो रिलायंस की कंपनी है. इसलिए यह माना जा रहा है कि आने वाले सालों में Jio Mart पूरे देश में छा जाएगा.
सभी लोकल स्टोर इसके विक्रेता बन जाएंगे और लोगो को माल बेचेगे. जो लोग Jio Mart के Distributor बन जाते हैं वह बड़ी मात्रा में मुनाफा कमाएंगे.
लाखों में इनकम होगी. ऐसा माना जा रहा है. Jio Mart आने वाले दिनों में अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को कड़ी कंपटीशन देगा.
How to place an order on Jio Mart
जियो मार्ट पर आर्डर की बुकिंग कैसे होगी?
Jio Mart पर ऑर्डर बुक करने के लिए आपको व्हाट्सएप की मदद लेनी होगी. आपको सबसे पहले 8850008000 नंबर को अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा.
उसके बाद आप अपने व्हाट्सएप से उस मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर hi लिखेंगे. आपको एक लिंक मिल जाएगा. यह लिंक केवल 30 सेकंड के लिए वैलिड होगा.
इस लिंक पर क्लिक करके आप जिओमार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. उसके बाद आपको अपने स्थान का पिन कोड और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है.
जो वस्तु आप खरीदना चाहते हैं उसका आर्डर आप प्लेस कर देंगे. आपके ऑर्डर की डिलीवरी घर पर कर दी जाएगी. आप अपनी इच्छा के अनुसार एटीएम डेबिट क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं या कैश में पेमेंट कर सकते हैं.
Jio Mart Official website : https://www.jiomart.com/
इस लेख में हमने आपको How to become Jio Mart distributor, Jio Mart distributorship के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. यदि यह जानकारी आपको पसंद आती है तो इस लेख को अपने दोस्तों के बीच शेयर करें. नीचे कमेंट करके बताएं और हमारी वेबसाइट को जरूर सब्सक्राइब करें.