नमस्कार दोस्तों आप लोग का स्वागत है इस लेख में आज हम आपको Quora community guidelines in hindi, quora policy, Quora policy violation, quora policy on spam, quora banned, quora rules, why quora blocked me,
why quora deleted my answer, quora blocked me from answering questions, things not to do on Quora, why does one get banned on Quora, quora kyu block karta hai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
कोरा क्यों ब्लॉक होता है?
Quora एक सवाल जवाब फोरम है। आज के समय या बहुत अधिक लोकप्रिय है। गूगल के सर्च रिजल्ट में आप जब भी किसी टॉपिक को सर्च करते हैं तो उसमें Quora की वेबसाइट सबसे ऊपर दिखाई देती है।
वर्तमान समय में या बहुत लोकप्रिय हो गया है। यदि हिंदी कंटेंट की बात करें तो आज के समय पूरे हिंदुस्तान में यह बहुत लोकप्रिय है और इस पर आपको हिंदी में सवाल जवाब देखने को मिल जाते हैं।
इस तरह इसकी लोकप्रियता और महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है। आजकल लाखों की संख्या में लोग इसका इस्तेमाल भारत में भी कर रहे हैं। यहां पर आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और उसका जवाब आपको जानकार / expert लोगों से प्राप्त हो जाता है।
परंतु Quora जितना अच्छा social media है उतनी strict policy इसकी है। Quora पर यदि कोई गलती करता है तो उसे पहली बार में ban कर दिया जाता है। मेरे साथ भी या घटना हो चुकी है। मेरे 2 account बंद हो चुके हैं। उसके बाद मुझे यह बात समझ में आ गई कि Quora community guidelines का पालन करना होगा।
1- स्पैमिंग न करें
Don’t spam on Quora आपको Quora पर किसी तरह की स्पैमिंग नहीं करनी चाहिए। यदि आप बेकार के सवाल जवाब पूछेंगे तो पूरा आपको block कर देगा। जैसे उदाहरण के लिए आप सवाल पूछते हैं “क्या आपने किसी को सुहागरात मनाते हुए देखा है” तो इसको स्पैमिंग समझा जाएगा और Quora उसे block कर देगा।
Circle app in hindi – इस लेख को भी पढिये
2- Earning app का लिंक मत शेयर करें
Don’t share earning app link on Quora आजकल बहुत से लोग Quora पर सिर्फ प्रमोशन करने के लिए आते हैं। बहुत से लोग अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करने आते हैं।
इसके अलावा बहुत से लोग earning app जैसे 4 fun, Rojdhan, Big Cash का प्रमोशन करने आते हैं और अपना लिंक Quora में शेयर कर देते हैं। या गलती मैंने भी की थी और Quora ने तुरंत मेरा account बैन कर दिया।
quora banned my account इसलिए यदि आप लोग यह सोचते हैं कि earning app का लिंक लगाकर आप फ्री में पेटीएम कैश कमा लेंगे तो आप गलती कर रहे हैं।
जैसे ही Quora आपका लिंक पकड़ लेगा, आपको तुरंत ही ban कर देता या block भी कर सकता है
3- सेक्सुअल कंटेंट न प्रकाशित करें
Don’t write sexual content on Quora Quora बहुत ही अच्छा social media है। यहां पर बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं पुरुष सभी तरह के लोग आते हैं। इसलिए इस पर यदि आप गलत भाषा, या अश्लीलता का प्रयोग करते हैं तो आपको पूरा ban / block कर देता है।
4- Vandalize content मत करें
Do not Vandalize content on Quora दोस्तों कोरा पर बहुत सारे सवाल जवाब पहले से ही मौजूद हैं। यदि आप उन सवालों के जवाब में जाकर edit कर देते हैं और सही जानकारी की जगह गलत जानकारी लिखते हैं तो
इसे Vandalize content कहते हैं। यदि आप इस तरह का काम करते हैं कोरा से पहले आपको वार्निंग मिलेगी। उसके बाद आपके account ban कर देगा। आपको कभी भी कोरा पर कोई गलत जानकारी नहीं लिखनी है।
लड़की का व्हाट्सअप नम्बर देने वाला ऐप– ये भी पढीये
5- Be nice Be respectful policy
कोरा पर आपको दूसरे लोगों के साथ सम्मान पूर्वक बात करनी है। आपको किसी का अपमान नहीं करना है, गाली गलौज नहीं करना है।
यदि आप किसी प्रश्न के जवाब में गाली गलौज करते हैं तो उस स्थिति में Quora आपको block कर सकता है। यदि आप बार बार गलती करते हैं तो आपको ban कर सकता है। आपको सभी का सम्मान करना है। गंदी भाषा का प्रयोग नहीं करना है।
6- No Hate Speech
दोस्तों बहुत से लोग की आदत होती है कि वे जहां पर पहुंचते हैं लड़ाई झगड़ा चालू कर देते हैं। यदि आप किसी को भला बुरा बोलते हैं, गालियां देते हैं तो उसे Hate Speech कहा जाता है। यदि आप बार-बार Quora पर Hate Speech वाला कंटेंट लिखते हैं तो आपको block कर दिया जाएगा।
7- No Harassment and Bullying
दोस्तों Quora पर आप किसी को चिड़ा नहीं सकते हैं। यदि आप किसी विशेष शब्द का प्रयोग करते हुए बार-बार चिढ़ाते हैं तो उस स्थिति में भी Quora आपका account बैन कर सकता है।
यदि आप Quora पर कोई हिंसक घटना से संबंधित चीज लिखते हैं, खुद को नुकसान पहुंचाने से संबंधित कोई चीज लिखते हैं या समाज में हिंसा बनाने का प्रयास करते हैं तो उस स्थिति में भी कोहरा आपको ban कर देगा।
8- समाज में गलत संदेश फैलाना
No misleading content दोस्तों Quora social media को बहुत सोच समझकर बनाया गया है। जहां पर आप कोई भी उल्टी-सीधी हरकत नहीं कर सकते हैं।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो समाज में गलत संदेश फैलाने की कोशिश करते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका account block कर दिया जाता है।
Online shaadi Registration kaise Karen– ये भी पढीये
9- प्रचार नहीं कर सकते
Don’t Promote your business on Quora दोस्तों Quora वेबसाइट प्रचार के लिए नहीं बनाई गई है। बहुत से लोग Quora पर सिर्फ अपने बिजनेस के प्रचार के लिए आते हैं। जैसे बहुत से लोग एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) करके पैसा कमाना चाहते हैं। वह किसी मोबाइल हेडफोन लैपटॉप का affiliate link बना लेते हैं और उसे Quora पर शेयर कर देते हैं।
जैसे ही आप Quora पर किसी प्रोडक्ट को बेचने की कोशिश करते हैं, ये आपको पकड़ लेता है और आपका account block कर देता है। No Self – Promotion
10- No affiliate link
11- किसी चीज का लोभ नहीं दे सकते
No solicitation Quora पर आप लोगों को किसी प्रकार का लोभ नहीं दे सकते जैसे- पैसा, लड़की से दोस्ती, जायजा नाम करने वाली पोस्ट। इस तरह का कोई भी कंटेंट आप नहीं पब्लिश कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो Quora आपका account block कर देगा।
12- किसी की बदनामी नहीं कर सकते हैं
Don’t try to defame anyone on quora, no Personal attack, no insult यदि आप इस तरह का प्रश्न लिखते हैं जिससे किसी व्यक्ति विशेष की बदनामी, (बुरा भला) होती है तो Quora आपका account block कर देगा।
13- सही व्याकरण / स्पेलिंग का प्रयोग करें
Use correct spelling, sentences, grammar, and punctuation
and sentence capitalization आपको जब भी Quora में कोई सवाल पूछना है या जवाब देना है तो सही व्याकरण का इस्तेमाल करना है। शब्दों की स्पेलिंग सही होना चाहिए, पंक्चुएशन मार्क सही होने चाहिए, स्पेलिंग में गलती नहीं होनी चाहिए।
14- ऐसा कंटेंट जो हानिकारक कार्यो की सलाह देता हो
Any content that advocates harmful actions like suicide, merder, child abuse, genocide आपको हानिकारक कार्यो से भरा कोई लेख नहीं लिखना है। बहुत से लोग हिंसक घटना से संबंधित कोई लेख लिख देते हैं- जैसे मारपीट, आत्महत्या, बच्चों का शोषण, मानव हत्या, युद्ध इस तरह से संबंधित कोई भी सवाल- जवाब आपको Quora पर नहीं लिखना है।
15- content कॉपी नही कर सकते है
Content should not copied from other website, no copied content Quora social media पर आप किसी दूसरी वेबसाइट से कंटेंट कॉपी नहीं कर सकते। आपको जो कुछ लिखना है वह आपका मौलिक सामग्री होनी चाहिए।
यदि आप किसी वेबसाइट से कंटेंट कॉपी करके यहां पर पेस्ट करते हैं तो आपको क्रेडिट देना होगा। वेबसाइट का नाम, लिंक देना होगा। मूल स्रोत के बारे में बताना होगा।
16- जोक्स नही लिखने है
no jokes Quora वेबसाइट पर आप इसी तरह का हंसी- मजाक नहीं कर सकते हैं। जोक लिखने की परमिशन नहीं है।
17- आपत्तिजनक टिप्पणी
No hurtful content to any religion, class or caste , no racism Quora पर आप किसी जाती/ धर्म/ सम्प्रदाय के बारे में कोई आपत्तिजनक कमेंट टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। आप किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं। किसी की भावना को ठेस पहचाने वाली कोई content नही लिखना है, no defaming LGBT community पटले, मोटे होने पर कोई कमेन्ट नही करना है
18- किसी वेबसाइट का लिंक नही दे सकते है
No external website links Quora पर आप किसी वेबसाइट का लिंक नहीं डाल सकते हैं। आप सिर्फ सवाल पूछ सकते हैं और उसका जवाब दे सकते हैं। किसी भी प्रकार का लिंक डालने की परमिशन नहीं है।
19- एक से अधिक account ना बनाएं
No multiple accounts Quora के नियम के अनुसार एक व्यक्ति सिर्फ एक account बना सकता है। बहुत से लोग Quora पर तीन-चार account बना लेते हैं पर इसकी परमिशन नहीं है। आपको सिर्फ एक account बनाना है।
20- कोरा के खिलाफ ना लिखें
Anti Quora content is not allowed बहुत से लोग Quora पर जाकर Quora social media की बुराई करने लग जाते हैं। यदि आप ऐसा करेंगे तो आपका account block कर दिया जाएगा।
21- असली नाम का इस्तेमाल करें
Use your Real name in username जब भी आप Quora पर account बनाते हैं आपको अपना असली नाम का इस्तेमाल करना है। या Quora की पॉलिसी है। आप नकली नाम से account नहीं बना सकते हैं। यदि Quora को या पता चल जाता है कि आपने झूठे नाम से account बनाया है तो account block कर दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े: https://help.quora.com/hc/en-us
दोस्तों आपको Quora community guidelines in hindi, quora policy, Quora policy violation, quora policy on spam, quora banned, quora rules, why quora blocked me, why quora deleted my answer, quora blocked me from answering questions,
things not to do on Quora, why does one get banned on Quora, quora kyu block karta hai के बारे में पढकर कैसा लगा, कमेन्ट करके बताना.