Story of Twitter in Hindi
दोस्तों इस लेख में हम आपको Story of Twitter, Twitter story in hindi, Twitter story in English, How Twitter was founded, How twitter came into existence ट्विटर की स्थापना कैसे हुई?, ट्विटर का आइडिया कैसे आया?, ट्विटर कैसे उपयोग करें, के बारे में पूरी जानकारी देंगे ।
How twitter came into existence, who made Twitter? , How Twitter was founded?, When Twitter was founded?
ट्वीट की स्थापना कब हुई ?
ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को सैन फ्रांसिस्को, केलिफोर्निया (USA) में Jack Dorsey, Evan Williams, Noah Glass, Biz Stone ने मिलकर की थी । जैक डोर्सी को ट्विटर को खोजकर्ता माना जाता है ।
Jack Dorsey ( the creator of Twitter) एक ऐसा प्लेटफार्म बनाना चाहते थे, जहां पर जाकर यह मालूम पड़ जाए कि दोस्त, रिश्तेदार और दूसरे लोग उस समय क्या कर रहे हैं । वे क्या खा रहे हैं, कहां घूमने जा रहे हैं,क्या एक्टिविटी कर रहे है, या छोटी-छोटी जानकारियां प्राप्त हो सके । शुरू में ट्विटर को एक यूजर स्टेटस सर्विस के रूप में बनाने का विचार रखा गया था ।
ट्विटर का आईडिया टैक्सी ड्राइवर की जिंदगी को देख कर आया था
Jack Dorsey got an idea of Twitter after seing taxi drivers life जैक डोरसी Bishop DuBourg High School के स्टूडेंट थे । शुरू से ही उनको कंप्यूटर में रुचि थी । वह जल्द ही प्रोग्रामिंग (programming) करने लगे थे । जैक डोर्सी हमेशा यह सोचते रहते थे कि taxi drivers, truck, delivery vans , other vehicles वाहन चलाते हुए एक दूसरे से कैसे संपर्क करते हैं?
जब वह 15 साल के थे तो उन्होंने एक dispatch software बनाया था जोकि बहुत सफल रहा था । बहुत सी कंपनियां उसका इस्तेमाल करती थी । टैक्सी ड्राइवर जब किसी दूसरे टैक्सी ड्राइवर से बात करते हैं तो बहुत ही थोड़ी, सीमित शब्दों में बात करते हैं ।
जियो मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने 2020 – ये भी पढ़िये
इसे देखकर जैक डोर्सी बहुत ही रोमांचित हुए और उनको ख़याल आया कि एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस तरह का होना चाहिए जहां पर लोग सिर्फ थोड़ी और काम की बात करें. टैक्सी ड्राइवर की जिंदगी देखकर ही जैक डोर्सी को ट्विटर बनाने का आईडिया मिला था ।
उन्होंने Missouri University of Science and Technology में पढाई की । उसके बाद New York University में पढ़ाई की । वहां पर उन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की और डिग्री मिलने से पहले ही पढ़ाई छोड़ दी । उसके बाद जैक डोर्सी Oakland, California चले गये ।
वहां पर सन 2000 में उन्होंने एक कंपनी की शुरुआत की जो dispatch software कि सुविधा इंटरनेट की मदद से देती थी । Twitter को कैसे बनाया जाएगा इसका परामर्श लेने के लिए जैक Silicon Valley company called Odeo पर गये और अपना idea बताया । जैक की मुलाक़ात Odeo executive Biz Stone से हुई ।
जैक ने ब्रिज स्टोन से साफ शब्दों में कहा कि “हम ऐसा सोशल नेटवर्क बनाना चाहते हैं जहां पर लोग अपना स्टेटस शेयर कर सके । वह क्या खा रहे हैं, कहां जा रहे हैं, कौन सी एक्टिविटी कर रहे हैं, उनकी जिन्दगी में क्या चल रहा है, इसको लिख कर कम से कम शब्दों में बता सकें ।
फिर Jack Dorsey, Biz Stone and Odeo co-founder Evan Williams ने मिलकर एक कंपनी की स्थापना की जिसका नाम Obvious रखा गया था । बाद में इस कंपनी का नाम बदलकर “Twitter” कर दिया गया ।
दो हफ्तों के अंदर जैक डोर्सी ने एक साधारण सी वेबसाइट बना ली जहां पर 140 अक्षरों में छोटे-छोटे मैसेज भेजने की सुविधा थी । इन छोटे संदेशों को ट्वीट (Tweet) कहकर पुकारा गया ।
पहला ट्वीट कब किया गया?
When did First tweet take place? पहला ट्वीट March 21, 2006 को किया गया । Jack Dorsey ने पहला ट्विट किया: “just setting up my twtter ।” Dorsey को कम्पनी का chief executive officer बनाया गया । October 2008 में Evan Williams को Twitter’s CEO बना दिया गया । Dorsey को कम्पनी का chairman बना दिया गया ।
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्विटर लोकप्रिय होने लगा
Use of Twitter increased during president elections in Us in 2000 2008 में अमेरिका में चुनाव होने वाले थे. बराक ओबामा और जॉन मैकेन राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी कर रहे थे और उनका कैंपेन चल रहा था. इस दौरान लोग ट्विटर पर सक्रिय हो गए और अपने अपने पार्टी का प्रचार करने लगे. इस तरह अमेरिका में धीरे-धीरे ट्विटर का इस्तेमाल बढ़ने लगा.
कोरा क्यों बैन करता है – ये भी पढिये
ईरान में ट्विटर को अंतर्राष्ट्रीय पहचान और सफलता मिली
Twitter got International recognition, fame and Success in 2009 presidential elections in Iran जून 2009 में ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ जिसमें Mahmoud Ahmadinejad चुनाव जीत गए । पर विपक्षी पार्टी के समर्थक सड़कों पर आकर विरोध करने लगे ।
ईरान की सरकार ने फोन द्वारा sms भेजने की सुविधा पर रोक लगा दी । इसके साथ ही विदेशी न्यूज़ कवरेज, news media, news agency पर भी रोक लगा दी गई । ऐसा इसलिए किया गया कि कोई भी ईरान की खबरों के बारे में ना जान सके । तब लोगों ने ट्विटर पर tweet करना शुरू किया, फोटो और वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया ।
जैक डोर्सी अरबपति बन गये
Twitter was listed in Share market ट्विटर की सफलता ने Jack Dorsey को अरबपति बिजनेसमैन बना दिया था । नवंबर 2013 में ट्विटर कंपनी का stock जारी हुआ. पहले शेयर का दाम $26 था जो जल्द ही बढ़कर $45 हो गया । कुछ घंटों में Jack Dorsey अरबपति व्यवसाई बन चुके थे । ट्विटर के कुल मिलाकर 23. 4 million shares जारी किये थे ।
वर्तमान में ट्विटर का इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है
More Users are active on Twitter now 2008 में हर दिन 3 lac ट्वीट किए जाते थे । 2009 में इसका इस्तेमाल बढ़ गया और 2. 5 million ट्वीट हर दिन के लिए जाते थे । 2010 में 35 million tweet ट्वीट हर दिन किए जाते थे । 2011 में 200 million ट्वीट हर दिन किए जाते थे । 2012 आते आते विश्व भर में ट्विटर का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ गया और 340 million Tweet हर दिन किये जाते थे ।
विश्व में कितने लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं?
How many people use Twitter in all over world 2019 के आंकड़ों के हिसाब से 152 million users Twitter का इस्तेमाल विश्व भर में कर रहे हैं । According to 2019 records, 152 million people use Twitter in world
ट्विटर की खास बातें
Special Features of Twitter, Main features of Twitter
- ट्विटर पर जो लघु संदेश हम भेजते / शेयर करते हैं उसे ट्वीट Tweet कहा जाता है । आजकल कई बड़े-बड़े नेता, वीआईपी प्रभावशाली व्यक्ति, actor, celebrity इसका इस्तेमाल करते हैं । इसके साथ ही आम और साधारण लोग भी इसका इस्तेमाल करते हैं ।
- यहां पर आप दूसरे लोगों द्वारा लिखी गई पोस्ट को री ट्वीट Retweet कर सकते हैं । रिट्वीट का अर्थ है शेयर करना । आप दुसरे की पोस्ट अपनी टाइमलाइन में शेयर कर सकते हैं ।
- इस पर आप अपने पसंदीदा व्यक्ति / नेता, एक्टर, एक्ट्रेस, को फॉलो कर सकते हैं ।
- आप देश दुनिया से संबंधित जानकारी पा सकते हैं । दुनिया भर में आज किस टॉपिक पर बात हो रही है, देश- दुनिया में क्या चल रहा है, क्या हो रहा है, यह भी पता लगा सकते हैं ।
- मनोरंजन, खेल, राजनीति, तकनीक, और अन्य चीजों से संबंधित समाचार भी आपको ट्विटर पर तुरंत मिल जाता है ।
- आप अपने मन की बात भी लोगों से शेयर कर सकते हैं । किसी मुद्दे को लेकर आपका क्या सोचना है यह 140 शब्दों में लिखकर सभी को बता सकते हैं ।
- Twitter पर आप photo, video और GIF का मजा ले सकते है ।
सर्कल ऐप क्या है, कैसे चलाये – ये भी पढिये
ट्विटर क्या है?
What is Twitter टि्वटर आज के समय का लोकप्रिय ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग (micro blogging) साइट है । यह एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । इसमें आप अपनी पोस्ट 140 अक्षरों में लिख सकते हैं । आप 1 दिन में बहुत सारे ट्वीट कर सकते हैं । आज के समय ट्विटर बहुत लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है । इसे इंटरनेट का एस एम एस (SMS of Internet) भी कहा जाता है ।
यहां पर सीमित शब्दों (140 शब्दों) में ही पोस्ट लिखी जा सकती है इसलिए users काम की बातें लिखते हैं । फिजूल की बातें नहीं लिखते हैं । ट्विटर आज इसलिए प्रसिद्ध हुआ है क्योंकि यहां पर 140 शब्दों में सिर्फ काम की चीजें ही लिखी जाती हैं ।
इसीलिए इसका महत्व हर दिन बढ़ता जा रहा है । ट्विटर ने हमें सिखाया है कि कम शब्दों में भी हम काम और उपयोग की बातें लिख सकते हैं और अपने followers तक पहुंचा सकते हैं । जहां पर यूजर (users) लघु संदेश लिखते हैं । टि्वटर एक फ्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । इसका उपयोग कोई भी कर सकता है । यहां पर फोटो और वीडियो भी शेयर किए जाते हैं ।
आपको – “ट्विटर क्या है? ट्विटर किसने बनाया, who made Twitter? ट्विटर की खोज किसने की? Who invented Twitter, How Jack Dorsey got an idea of Twitter , ट्वीट की स्थापना कब हुई” के बारे में जानकर कैसा लगा, कमेन्ट करके जरुर बतायें ।