Apne business ko online kaise promote Karen
इस लेख में हम आपको Apne business ko online kaise promote karen, अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे प्रमोट करें, Business ko online kaise promote Karen, apne business ko free me online kaise promote Karen के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
दोस्तों यदि आप अपने बिजनेस का प्रमोशन ऑनलाइन करते हैं तो आपको ज्यादा ग्राहक मिलते हैं। आपका व्यापार बढ़ जाता है। आप ज्यादा रुपए कमाते हैं। आपका मुनाफा भी बढ़ जाता है। हम आपको जबरदस्त तरीके बताएंगे जिससे आप फ्री में अपने बिजनेस का प्रमोशन ऑनलाइन कर सकते हैं।
-
YouTube Channel बनाइये
यदि आप अपने बिजनेस का ऑनलाइन प्रमोशन करना चाहते हैं तो आपको एक YouTube Channel बना लेना चाहिए बिजनेस के नाम से। आजकल बहुत से लोग यूट्यूब चैनल बनाकर प्रसिद्ध हो गए हैं।
उनके ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। उनका मुनाफा भी बढ़ गया है। यूट्यूब आजकल बहुत ही प्रसिद्ध हो गया है। हर ग्राहक यूट्यूब चलाता है। ऐसे में आपको यूट्यूब चैनल बनाकर अपने प्रोडक्ट, सर्विसेस का वीडियो डालना चाहिए और आपके ग्राहक बढ़ जाएंगे।
-
Website बनाइये
आजकल सभी बिजनेस अपनी वेबसाइट बनाते हैं। वेबसाइट बनाने में बहुत अधिक खर्चा नहीं होता है। साल भर में आपका 4 से 5 हजार खर्च होता है। वेबसाइट बनाकर आपको अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस की जानकारी देना चाहिए।
Digital Dukaan app क्या है? – ये भी पढिये
अपने बिजनेस का पता, कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी और दूसरे सोशल मीडिया लिंक वहां पर देने चाहिए। इससे भी आपके ग्राहक बढ़ते हैं। आपका मुनाफा बढ़ जाता है।
-
Social Media accounts बनाइये
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आपको भी अपने बिजनेस का सोशल मीडिया अकाउंट पेज जरूर बनाना चाहिए।आपको Facebook, Twitter, Whatsapp, Instagram, Linked In, Pinterest account जरुर बनाना चाहिये।
वहां पर आप मैंने मैसेज (post) पब्लिक करते रहें। नई नई फोटो डालते रहे और अपने ग्राहकों को नये प्रोडक्ट्स ओर सर्विसेज की जानकारी देते रहें। इस तरह आप का बिजनेस बहुत अधिक बढ़ जाएगा।
-
Whatsapp Dukan बनाइये
दोस्तों आजकल व्हाट्सएप पर दुकान बनाना बहुत जरूरी हो गया है। आजकल Digitial Dukaan app, Ok Shop app (Ok Shop by Ok Credit), My store app, Bikayi app जैसे बहुत से ऐप है, जिसकी मदद से आप अपनी दुकान व्हाट्सएप पर बना सकते हैं।
ग्राहकों को अपनी दुकान का लिंक भेज सकते हैं। पेमेंट ले सकते हैं। इसके साथ बिल भी भेज सकते हैं। आपको यह जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे आपके ग्राहक बढ़ जाते हैं।
-
Yellow Pages website में रजिस्टर करिये
आजकल Yellow Pages website काफी लोकप्रिय हो गए हैं। सभी बिजनेसमैन अपने बिजनेस की लिस्टिंग येलो पेजेस पर करते हैं। आप लोगों ने JD (Just Dial) का नाम तो सुना ही होगा। “जेडी को सब पता है” यह इसकी टैगलाइन है। Just Dial का विज्ञापन अमिताभ बच्चन करते हैं। यह वेबसाइट बहुत ही लोकप्रिय है।
Dunzo app क्या है? – ये भी पढिये
आपको यहां पर अपने बिजनेस की लिस्टिंग जरूर करनी चाहिए। यहाँ पर आप फ्री में अपने बिजनेस की लिस्टिंग कर सकते है। इसके अलावा Quikr, OLX, Sulekha, Yellow Pages India, India Mart, Yelu, yelp, Bing, Shop 101, Trade India पर भी अपना बिजनेस रजिस्टर करिए
- Google My Business app पर रजिस्टर करिये
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और Google My Business app को इंस्टॉल कर लेना है। उसके बाद आपको अपने बिजनेस का नाम, पता, मोबाइल नंबर लोकेशन, website भरना है।
आपके सामने गूगल मैप खुल जाएगा। वहां पर आपको अपने दुकान या बिजनेस की लोकेशन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपने बिजनेस की category डालनी है जैसे मोबाइल शॉप, किराना स्टोर, सैलून, रेस्टोरेंट, रियल एस्टेट, इंश्योरेंस भरना है।
आपको मोबाइल नंबर वही भरना है जो नंबर चालू है और कभी बंद नहीं होगा। इसके बाद 10 से 15 दिनों के अंदर गूगल आपके बिजनेस एड्रेस पर एक लेटर भेजेगा जिसमें कोड होगा।
वह कोड डालकर आप वाईफाई करेंगे। उसके बाद आपका बिजनेस गूगल माय बिजनेस में रजिस्टर हो जाएगा। जब भी कोई आपके बिजनेस वाली category को सर्च करेगा तो उसे आपकी दुकान / बिजनेस दिखाई देगा।
इस तरह आपके ग्राहक बढ़ जाएंगे। आप का मुनाफा बढ़ जाएगा। आप ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।
- Amazon, Flipkart पर रजिस्टर करिये
दोस्तों आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है लोग Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसी कंपनियों से खरीदारी करते हैं। इसलिए आपको भी अपना बिजनेस यहां पर रजिस्टर करना चाहिए।
Big Bazaar क्यों फेल हुआ? – ये भी पढिये
हो सकता है कि इसमें कुछ पैसे खर्च हो जाएं। पर आपको इससे बहुत ज्यादा बिजनेस मिल जाता है। आपका मुनाफा भी बढ़ जाता है।
- Google Ads का इस्तेमाल करें
दोस्तों यदि आप अपने बिजनेस का online promotion करना चाहते हैं तो इसका एक तरीका है- Google Ads (गूगल ऐड)। आप वेबसाइट, सोशल मीडिया और यूट्यूब पर अपने ads चलवा सकते हैं।
इसमें बहुत ज्यादा खर्चा नहीं होता है। 5 से 10 हजार के बजट में आपके बिजनेस का प्रमोशन बहुत बढ़िया हो जाता है। सभी लोगों को आपके बिजनेस के बारे में जानकारी मिल जाती है।
आजकल बहुत से लोग Google Ads की मदद लेते हैं और अपना बिजनेस का प्रचार करते हैं।
आपको how to promote your business online for free, अपने बिजनेस को फ्री में कैसे प्रमोट करें, अपने बिजनेस का प्रचार फ्री में कैसे करें के बारे में पढकर कैसा लगा, कमेन्ट करके बतायें। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे व्हाट्सएप, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दें।