Digital Dukaan app kya hai in hindi
दोस्तों इस लेख में हम आपको Digital Dukaan by DotPe: Online Store in 15seconds, Digital Dukaan app kaise use kare? How to use Digital Dukaan app, डिजिटल दुकान ऐप क्या है? डिजिटल दुकान ऐप कैसे इस्तेमाल करें,
Digital Dukaan app kaise istemal Karen, WhatsApp online store kaise banaye, Founder of Digital Dukaan app के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
Digital Dukaan app की मदद से आप अपनी दुकान को सिर्फ 15 सेकंड में ऑनलाइन लेकर जा सकते हैं। whatsapp पर अपना माल बेच सकते है। अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। व्यापार बढ़ा सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि 2020 चल रहा है और इस समय भारत में डिजिटल क्रांति आ गई है। ऐसे में यदि आप अपनी दुकान सिर्फ ऑफलाइन मोड में चलाते हैं तो आप हो कम ग्राहक मिलते हैं।
यदि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाते हैं तो आपका बिजनेस बढ़ जाता है। और आपको मुनाफा होता है। ज्यादा ग्राहक आपकी दुकान तक पहुंचते हैं।
ऐसे में Digital Dukaan App दुकानदारों के लिए एक वरदान साबित होगा सभी लोग यह मान रहे हैं। यह है पूरी तरह फ्री है। इस ऐप को 500 k डाउनलोड कर चुके हैं और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका फायदा उठा रहे हैं। Digital Dukaan app को Dotpe कम्पनी ने बनाया है।
Digital Dukaan App कैसे इस्तेमाल करें?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डिजिटल दुकान ऐप को इंस्टॉल कर लें।
- उसके बाद details भरें- अपनी दुकान का व्हाट्सएप नंबर, नाम, लोकेशन, पता, बैंक अकाउंट डिटेल्स डालें।
- Catalogue maker की मदद से आप अपनी दुकान का कैटलॉग बना लीजिये। आप आपकी दुकान में जो प्रोडक्ट बेचते हैं उनका फोटो, category, साइज अपलोड करें और प्राइस भरें।
- आपकी दुकान अब डिजिटल हो गई है। आप अपने प्रोडक्ट्स का लिंक व्हाट्सएप पर शेयर करके आर्डर ले सकते है। अब आपकी दुकान online हो गयी है।
- ग्राहक आपके लिंक से खरीददारी कर सकता है। ग्राहक को अपना पता, और अन्य जानकारी भरनी पडती है। ग्राहक Google Pay, Phone Pay, Paytm का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकता है।
- Digital Dukaan App की मदद से आप अपने कस्टमर से पेमेंट ले सकते हैं, बिल्कुल सिक्योर तरीके से। Digital Dukaan App पर जो पैसा आप ग्राहकों से लेते है, वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में जाता है।
- इस एप का इस्तेमाल करके आप ग्राहक को बिल भी भेज सकते है।
- जितना ज्यादा आप अपने प्रोडक्ट को व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं उतने ज्यादा आपको आर्डर मिलते हैं। आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
- यहां पर आपको कैशबैक और rewards भी मिलते हैं।
- Dunzo app क्या है? – ये भी पढिये
Digital Dukaan App download कैसे करें?
इस ऐप को आप Google Playstore से डाउनलोड कर सकते है। Digital Dukaan App download पर क्लिक करके भी आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
Digital Dukaan App का इस्तेमाल कौन कर सकता है?
Digital Dukaan App सभी भारतीय दुकानदारों के लिए बनाया गया है। कोई भी दुकान वाला इसका इस्तेमाल कर सकता है जैसे किराना, फल, सब्जी, दूध, रेस्टोरेंट, मछली, चिकन, मीट दुकानदार,
कपड़ा, ज्वेलरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक बेचने वाले दुकानदार, लॉन्ड्री सर्विस, बिजली वाला, प्लंबर, ब्यूटी पार्लर etc सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
White Hat Jr क्या है? – ये भी पढिये
Digital Dukaan app website
https://digitaldukaan.co.in/ पर जाकर आप इसकी वेबसाइट को विजिट कर सकते है।
Founder of Digital Dukaan app
Digital Dukaan app को Dotpe कम्पनी ने बनाया है। इसके फाउंडर शैलाज़ नाग है। इससे पहले वे dotpe और Payuindia की स्थापना कर चुके है।
Big Bazaar क्यों फेल हुआ? – ये भी पढिये
Digital Dukaan app के फायदे
- डिजिटल दुकान ऐप का इस्तेमाल करके कोई भी लोकल बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जा सकते हैं। ग्राहकों की संख्या बढ़ती है और मुनाफा भी बढ़ता है।
- जैसा कि आप जानते हैं कि इस समय कोरोना वायरस फैला हुआ है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। वह बिना छुए ही पैसों का खरीददारी करना चाहते हैं।
ऐसे में डिजिटल दुकान ऐप एक वरदान साबित हुआ है। इसके माध्यम से ग्राहक खरीदारी कर सकते हैं और पैसों का भुगतान ऑनलाइन ही कर सकते हैं। करोना जैसी घातक बीमारी से बच सकते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं।
आपको Digital Dukaan App Se Paise Kaise Kamaye, डिजिटल दुकान ऐप कैसे चलायें, Digital Dukaan App kaise chalaye, Digital Dukaan App download kaise Karen, डिजिटल दुकान ऐप के फायदे, Digital Dukaan App ke fayde,
WhatsApp dukan kaise banaye, Digital Dukaan app website के बारे में पढकर कैसा लगा, कमेन्ट करके बतायें। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे व्हाट्सएप, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दें।