Dunzo app kya hai in hindi
इस लेख में हम आपको download Dunzo app, डंजों ऐप क्या है? डंजों ऐप का इस्तेमाल कैसे करें, डंजों ऐप के फायदे, how to use Dunzo app, Dunzo website, Dunzo app download के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
Dunzo एक 24×7 delivery app जो Grocery, food और हर तरह की जरूरत की काम की चीज आपके दरवाजे पर 45 मिनट पर पहुंचाता है. राशन या खाना खरीदने के लिए अब आपको खुद घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है.
यह काम आप Dunzo पर छोड़ दीजिए और 45 मिनट पर मैं आपको आपका ऑर्डर मिल जाएगा. 5 million लोग इस app को अभी तक इंस्टॉल कर चुके हैं और उसका फायदा उठा रहे हैं.
Dunzo पर कौन-कौन सी वस्तुओं का ऑर्डर दे सकते हैं?
- Grocery
Dunzo पर आप फल, सब्जियां, कॉस्मेटिक, पर्सनल केयर, घर का सामान, बच्चों का डायपर, पेट केयर, मीट, सीफूड लगभग हर तरह का सामान ऑर्डर कर सकते हैं. आपको मनपसंद ब्रांड के प्रोडक्ट दिए जाते हैं. Order Grocery Online
- Food
Dunzo पर आप अपना मनपसंद खाना अपने पसंद के रेस्टोरेंट से आर्डर कर सकते हैं. आप काफी, बिरयानी पिज़्ज़ा, बर्गर, सलाद, जूस या किसी और प्रकार का खाना भी आर्डर कर सकते हैं.
हर तरह का खाना Dunzo पर आपको मिल जाएगा. डंजों पर आपको उत्तर भारतीय, चाइनीस, साउथ इंडियन और हर प्रकार का व्यंजन मिल जाता है.
Big Bazaar क्यों फेल हुआ? – ये भी पढिये
यहां पर आप नाश्ता, लंच, डिनर, सभी कुछ अपने मोबाइल फोन के इस्तेमाल करते हुए ऑर्डर कर सकते हैं. आपको घर से बाहर जाने की जरूरत भी नहीं है. इस तरह आपका बहुत सारा समय बच जाता है. Order Food Online
- Medicines
Dunzo app से आप दवाएं खरीद सकते हैं. आपको दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है. यहां पर हर तरह की दवाएं आपको मिल जाती हैं. एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक हर तरह की दवाएं आप मंगा सकते हैं सिर्फ 45 मिनट में.
यहां पर आपको डिस्काउंट भी मिल जाता है. आप ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं यहां पर पा सकते हैं जैसे- डाबर, हिमालया, बैद्यनाथ पतंजलि और भी बहुत सारी कंपनियों की दवाएं यहां पर उपलब्ध है. Order Medicines Online
- Pick up and drop
पैकेट / पार्सल भी भेज सकते हैं. Dunzo app एक कमाल का 24×7 delivery app है. यदि आप अपना सामान भूल गए हैं तो Dunzo की मदद से आप उस सामान को अपने घर से मंगवा सकते हैं.
इसके अलावा किसी और जगह से भी कोई जरूरत का सामान मंगवा सकते हैं. यदि आप किसी व्यक्ति को कोई पैकेट, पार्सल, सामान भेजना चाहते हैं तो ये काम Dunzo कर देता है. इस तरह डंजों बहुत ही कमाल का ऐप है जो 24 * 7 डिलीवरी देता है. Send Packages Within Your City
- Bike Taxi बुक कर सकते है
Dunzo app पर आपको Dunzo Bike Taxi. की सुविधा मिल जाती है. यदि आप ट्रैफिक में कहीं फस गए हैं आपके पास गाड़ी नहीं है, आपको कहीं पर जाना है तो आप डंजों बाइक टैक्सी करके जा सकते हैं. Book a Bike Taxi
White Hat Jr क्या है? – ये भी पढिये
भारत में कौन से शहर में डंजों की सर्विस मिल रही है?
इस समय Dunzo भारत के बेंगलुरु, मुंबई, गुड़गांव, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई और जयपुर शहरों में अपनी सर्विस दे रहा है. लोग इसका लाभ उठा रहे हैं.
यह बहुत ही कमाल का ऐप है जो बहुत ही कमाल की सर्विस देता है. आपको भी इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
Dunzo app download कैसे करें?
Playstore पर जाकर आप Dunzo app को इंस्टॉल कर सकते हैं.
Dunzo app download पर क्लिक करके भी आप इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं.
Dunzo app का नाम Dunzo कैसे पड़ा?
Dunzo के फाउंडर कहते है की “हम सभी कामो को Get Done (पूरा) करते है, Get Done से ही Dunzo का नाम खोजा गया था.
Dunzo partner कैसे बने?
आप भी Dunzo के पार्टनर बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. आपको काम करने की पूरी आजादी मिलती है. किसी को रिपोर्ट नहीं करना पड़ता है. आप अपने बॉस खुद होते हैं. Dunzo पर आप अपनी सुविधा के अनुसार काम कर सकते हैं.
जिस समय आप खाली हैं उस समय आप काम कर सकते हैं. Dunzo में आपको सिर्फ शहर के अंदर ही डिलीवरी पहुंचाने होती है. Dunzo में काम करने के लिए बहुत ही अच्छे पैसे मिलते हैं.
Dunzo में पार्टनर बनने के लिए आपको ऑनलाइन जानकारी देनी होती है.
Online Registration to become Dunzo Partner लिंक पर क्लिक करके आप अपनी डिटेल भर देते हैं और सबमिट कर देते हैं उसके बाद कंपनी की तरफ से आपको कांटेक्ट किया जाता है how to become Dunzo partner
मोबाइल की लत से कैसे बचे? – ये भी पढिये
Dunzo की स्थापना कैसे हुई?
Dunzo की स्थापना Kabeer Biswas, ने Ankur Agarwal, Dalvir Suri, and Mukund Jha के साथ की थी. पर इसका आईडिया सबसे पहले Kabeer Biswas को आया था.
वह उस समय गुड़गांव में रहकर नौकरी कर रहे थे. अक्सर उनको कोई ना कोई सामान बाहर से मंगवाने की जरूरत बार-बार पड़ती थी. कबीर विश्वास यह सोचते थे कि काश कोई ऐसी कंपनी होती जो उनका सामान बाजार से लाकर उनको दे देती.
कोई भूला हुआ सामान जैसे मोबाइल का चार्जर, टिफिन, चाबियां etc घर से लाकर देती. वहीं से कबीर विश्वास को इस कंपनी को शुरू करने का आईडिया मिला. सबसे पहले उन्होंने इस काम की शुरुआत व्हाट्सएप पर की थी.
वह खुद व्हाट्सएप पर लोगों से कांटेक्ट करते थे और उनका सामान उनके घर तक पहुंच जाते थे. कबीर विश्वास को बिल्कुल भी विश्वास नहीं था कि उनका यह आइडिया कामयाब हो जाएगा और वह एक दिन एक बड़ी कंपनी बना देंगे.
Dunzo को march 2016 में US$650k की funding Blume Ventures, Aspada Ventures, Rajan Anandan (MD of Google India) और Sandipan Chattopaday से मिली थी.
कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है. आज के समय Dunzo की वैल्यूएशन 1750 करोड़ रूपये की है. Story of Dunzo in hindi
29 August 2019 में Dunzo को Alteria Capital से 34 करोड़ रूपये की फंडिंग मिली है. Dunzo को हर महीने 10 लाख ऑर्डर डिलीवरी के लिए मिल रहे हैं.
पार्टनरशिप
Dunzo ने मई 2020 में Pepsico कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है. जिसमें Lays और Kurkure की डिलीवरी ग्राहकों के घर पर की जाएगी. डंजों ने Google Pay के साथ भी पार्टनरशिप की है. Google Pay का इस्तेमाल करते हुए आप डंजों पर आर्डर दे सकते हैं.
Dunzo delivery jobs salary
Dunzo पर delivery boy के रूप में काम करके आपको 12 से 20 हजार रूपये महिना कमा सकते है.
Dunzo website
आपको how to become Dunzo partner, Story of Dunzo in hindi , How Dunzo was founded, Founder of Dunzo, Dunzo delivery jobs salary के बारे में पढकर कैसा लगा, कमेन्ट करके बतायें. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे व्हाट्सएप, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दें.