Policybazaar
Policybazaar क्या है, पूरी जानकारी
Policy Bazaar भारत का सबसे बड़ा online insurance aggregator है। इसका मतलब यहाँ सभी पॉलिसियों के प्लान एक साथ मिल जाते हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार डाटा फीड करते हैं और आपको उसी तरह की Insurance Policy के प्लान दिखाए जाते हैं।
यहां पर आपको लगभग सभी कंपनी के Insurance Plan मिलते हैं। जिससे आप आसानी से यह तुलना कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा प्लान अच्छा होगा।
Policy Bazaar पर किस तरह के Insurance Policy मिलती है?
- Term Insurance
- Life Insurance
- Health Insurance
- Car Insurance
- Travel insurance
- 2 Wheeler Insurance
- Retirement Plan
Policy Bazaar की वेबसाइट
Policy Bazaar पर Insurance कैसे लें, policy की तुलना कैसे करें
- https://www.policybazaar.com/ पर क्लिक कीजिये
- आप Term Insurance, Life Insurance, Health Insurance, Car Insurance, Travel insurance, 2 Wheeler Insurance कोई भी Insurance ले सकते हैं.
उदाहरण के लिए यदि आप Life Insurance लेना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें.
आपको Term Insurance, Investment Plans, Child Plans, Pension Plans, Money Back Policy, ULIP’s जैसे प्लान मिल जाएंगे। आपको जिस चीज की जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करें।
- मान लीजिये आपको Term Insurance चाहिये, आप अपना name, DOB, Mobile No भरे और Compare and Save big पर क्लिक कीजिये।
- नीचे फोटो में देखिये. आपको Annul Income select करनी है। मैंने 2-3 लाख वाला ऑप्शन select किया है।
- अब आपको occupation का चुनाव करना है। Salaried or self employed। यदि आप self employed है तो उसे चुनिए।
- आपको 20 से भी अधिक Term Insurance plans मिल जायेंगे। एक लम्बी सी लिस्ट आपके सामने आ जायेगी।
इस तरह Policy Bazaar पर आप अपनी जरूरत और क्षमता के हिसाब से कोई भी Policy ले सकते हैं। आपको कितने रुपए मंथली किस्त चुकानी होगी वह भी आपको पता चल जाता है।
(ऊपर के चित्र में देखिए) उदाहरण के लिए आप Max Life Insurance की Policy लेना चाहते हैं तो आपको Rs. 566 monthly क़िस्त दिखाई दे रही है सबसे ऊपर, उस पर क्लिक कीजिए।
जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमें उस Policy की विस्तृत जानकारी लिखी होगी
जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं, आपको अपनी Occupation, Annual Income, Education, Email, City, Pincode जैसी सभी details की सही जानकारी भरनी है। उसके बाद Proceed पर क्लिक कीजिए।
Proceed के ठीक ऊपर आप हर महीने दी जाने वाली किस्त दिख जायेगी। इस Policy के लिए rs 560 की किस्त आप देख सकते हैं। Policy खरीदने के लिए अब आप Proceed पर क्लिक कीजिए।
ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं आपको Place Order का ऑप्शन दिखाई दे रहा है. उस पर क्लिक कीजिए.
अब सारा काम हो चुका है. आपको बस Policy के लिए online payment करना है. ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं कि आपको Credit card, Debit Card, Net Banking का ऑप्शन मिल रहा है. जिस तरह आप पेमेंट करना चाहे, कर सकते हैं. उसके बाद Pay Securely पर क्लिक कीजिए. दोस्तों इस तरह आप घर बैठे कोई भी Policy Policy Bazaar पर कंपेयर करके खरीद सकते हैं.
पढ़िये: फेसबुक पर ब्लॉक यू आर एल को कैसे खोले?
Policybazaar के फायदे
- घर बैठे जानकारी
जैसा कि आप जानते हैं अब भारत में हर व्यक्ति के हाथ में जियो फोन आ गया है। इंटरनेट की ताकत हर व्यक्ति के हाथ में है। वह जमाना चला गया जब लोग जीवन बीमा खरीदने के लिए Insurance agent के पास जाते थे और सुबह से शाम तक प्लान समझते रहते थे।
अब सब कुछ आप कुछ ही मिनटों में समझ सकते हैं। आप घर बैठे सभी पॉलिसी की जानकारी विस्तार से पा सकते हैं। एक पॉलिसी की दूसरे से तुलना भी कर सकते हैं।
- फोन पर जानकारी लें
आप पॉलिसी बाजार के वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर छोड़ सकते हैं। उसके बाद पॉलिसी बाजार की तरफ से executive आपको कॉल करते हैं। आप हर तरह की जानकारी ले सकते हैं। 1800-208-8787 पर भी कॉल कर सकते हैं।
- हर बड़ी कंपनी के प्लान उपलब्ध है
यदि आप पॉलिसी बाजार पर जाकर इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यहां पर हर बड़ी कंपनी के इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध होते हैं। आप सभी प्लांस खुद देख सकते हैं। अपनी annual income को सेलेक्ट करके आप सही प्लान ले सकते हैं।
- विभिन्न कंपनियों की तुलना
पॉलिसी बाजार पर सबसे अच्छी बात है कि आप को बहुत सारी कंपनियों के प्लान मिलते हैं। आप एक इंश्योरेंस प्लान की तुलना दूसरे से कर सकते हैं। और अपने लिए सही प्लान चुन सकते हैं। पहले लोग अलग-अलग कंपनियों के बीमा एजेंट से मीटिंग करते थे और उनके प्लान समझते थे। जिसमें घंटों का समय नष्ट होता था। पर अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन ही सभी कंपनियों की पॉलिसी की तुलना की जा सकती है।
पढ़िये: HINDIKIDUNIYA.COM हिंदी निबंध के लिए एक अच्छा ब्लॉग
- बीमा एजेंट के धोखे से बच जाते हैं
पहले जब लोग किसी बीमा एजेंट से पॉलसी लेने के लिए संपर्क करते थे तो बीमा एजेंट उनको अपने फायदे के हिसाब से पॉलिसी बताता था। कई बार वह उसमें फेरबदल कर देता था, कई बार धोखाधड़ी भी कर देता था।
पर अब इन सब चीजों की जरूरत खत्म हो गई है। आप खुद ही पॉलिसी बाजार पर कंपेयर करके खुद ही पॉलिसी खरीद सकते हैं। बीमा एजेंट आपके साथ किसी तरह का फ्रॉड या धोखा नहीं कर सकता।
Policybazaar की वेबसाईट
इस लेख में हमने आपको Policybazaar, Policy Bazaar, Insurance Policy, Insurance Plan, Insurance, पॉलिसी बाजार, buy term insurance online, Policybazaar benefits से संबंधित जानकारी दी है. यह लेख आपको कैसा लगा, जरुर बताये। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो कमेंट करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
2 thoughts on “Policybazaar”