फेसबुक पर ब्लॉक यू आर एल को कैसे खोले? how to unblock block website url on facebook in hindi
how to unblock block website url on facebook in hindi इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक पर ब्लॉक यू आर एल को कैसे खोले की जानकारी देंगे। बहुत से लोगो को यह परेशानी हो जाती है। आम तौर पर ऐसा समस्या facebook पर website URL बार बार share करने से होता है।
एक बड़ी समस्या
मित्रों, अगर आपकी वेबसाइट भी फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया है तो यह एक बड़ी समस्या है। इस समस्या के कारण मैं 5 से 6 दिन सो भी नहीं पाया। अपने ब्लॉगिंग की भविष्य को लेकर मैं आशंकित हो गया हूं। कोई भी नया ब्लागर जब इस तरह की समस्या को देखता है तो डिप्रेशन में चला जाता है। उसे समझ ही नहीं आता है कि अब क्या करें।
फेसबुक वेबसाइट की यूआरएल को ब्लॉक क्यों करता है?
- फेसबुक एल्गोरिदम
Why Facebook block website URL जितना इंटरनेट पर मैंने पढ़ा है उसके अनुसार यह पता चला है कि फेसबुक का अपना एल्गोरिदम है। उसी के अनुसार वह पता लगाता है कि कौन सी पोस्ट समाज के लिए खतरनाक है। जिस पोस्ट को समाज के लिए खतरा समझता है उसे ब्लॉक कर देता है।
- जब दूसरे लोग आपकी post को spam में report कर दे
कई बार फेसबुक पर दूसरे लोग आपकी post को spam में report कर देते हैं। इससे भी फेसबुक समझ आता है कि आप spamming कर रहे हैं और आपको ब्लॉक कर देता है
- कोई निश्चित कारण नही है
मैंने quora पर जाकर यह जानने की कोशिश की की Facebook blog के URL को block क्यों करता है बहुत से लोगों ने लिखा था कि इसका कोई निश्चय कारण नहीं है। कई बार गलती भी हो जाती है।
- जब आप spamming करते है
जो ब्लॉगर जल्दी-जल्दी अपनी new post को फेसबुक के Fan Page पर पब्लिश करते हैं और दूसरे 8 से 10 ग्रुप में बार-बार शेयर करते हैं तो यह spamming हो जाती है। इसके कारण भी Facebook blog के URL को block देता है।
कितने % लोग इस समस्या से जूझते है?
मैंने 3 महीने तक अपने ब्लॉग के new post को फेसबुक पर शेयर किया था तब तो आराम से हो जाता था। फिर अचानक से इसने मेरे blog के URL को block कर दिया। पहले मैं समझता था कि यह समस्या सिर्फ 10 से 20% लोगों को होती होगी। पर अब मेरा मानना है कि 60 से 70% लोग यह समस्या फेस करते हैं।
इस भैरंड (विचित्र) समस्या से कैसे दूर रह सकते है?
- लोगों से दूर रहे
मेरा मानना है कि फेसबुक पर लोग दूसरों को फायदा पहुंचाने के स्थान पर नुकसान अधिक पहुचाते हैं। मेरे कई दोस्त बताते हैं कि कई लोग तो दूसरों को परेशान करने के लिए उनकी post को spam में report कर देते हैं। ऐसा भी मजे, ईर्ष्या, जलन, Bully करने के लिए करते हैं।
इसलिए मैं अपने निजी अनुभव के आधार पर बताता हूं कि आपको लोगों से दूर रहना चाहिए। जो लोग आपके Fan page की पोस्ट को पसंद करेंगे वे उसे जरूर पढ़ाएंगे और वे लोग कभी आपके साथ कोई शरारत नहीं करेंगे।
- Post को Facebook पर कम मात्रा में शेयर करें
इसके लिए अलग-अलग लोग अलग-अलग बात कहते हैं।
- कुछ लोग कहते हैं दिन में सिर्फ एक बार new post के URL को आप अपने फेसबुक के Fan page पर शेयर कर दें। इसके अलावा एक से दो ग्रुप में शेयर करें तो आप इस भैरंड समस्या से बचे रहेंगे।
- एक ही पोस्ट के URL हो बार-बार शेयर नहीं करना चाहिए। URL को कभी भी 8 से 10 ग्रुप में शेयर नहीं करना चाहिए।
- बार-बार शेयर करना तो सीधा-सीधा खुद को नुकसान पहुंचाने के बराबर होगा।
- कुछ लोग कहते हैं कि 2 दिन में एक बार blog के URL को फेसबुक फैन पेज पर शेयर करना चाहिए। फिर उस published post के लिंक को smartphone में जाकर copy करके कितने भी ग्रुप में भेज सकते हो। यही तरीका सही है मेरे हिसाब से।
- फेसबुक पर दुश्मन ना बनाएं: यदि आप कोई ब्लॉग चलाते हैं तो आपको फेसबुक पर किसी से दुश्मनी मोल नहीं लेनी चाहिए। यदि आप किसी से लड़ते झगड़ते हैं तो वह आपके ब्लॉग को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा आपका विरोधी आपके Fan Page पर published post को बार बार स्पैम रिपोर्ट करके आप को नुकसान पहुंचा सकता है।
4. ज्यादा ग्रुप्स में अपनी post का URL share ना करें
मेरा मानना है कि जब कोई न्यू ब्लॉगर अपनी पोस्ट को 8 से 10 ग्रुप में शेयर कर देता है तो वहां कुछ लोगों को वह पोस्ट पसंद नहीं आती है। वे लोग उस post को spam के रूप में report कर देते हैं और इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए मेरा सुझाव है कि 2 से 3 ग्रुप में ही share करें।
जो उस टॉपिक से संबंध रखते हो। जैसे यदि आपने बागवानी पर पोस्ट लिखी है तो उसे बागवानी वाले ग्रुप में शेयर करें। यदि आपने seo वाली पोस्ट लिखी है तो उसे seo ग्रुप में शेयर करें। यदि आपने हेल्थ टिप्स वाली पोस्ट लिखी है तो उसे हेल्थ ग्रुप में शेयर करें। सिर्फ relevant ग्रुप में ही शेयर करना चाहिए मेरे हिसाब से।
इस भैरंड (विचित्र) समस्या का हल क्या है? आपके पास कौन कौन से विकल्प है?
- Facebook support box में Request Review कीजिये
आपको अपने Facebook page की setting में जाना है. फिर left side में सबसे नीचे आपको support Box दिखाई देगा. उसे खोलिए.
ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं कि This post goes against our Community Standards on spam का मैसेज आ रहा है. आपको Request Review पर जाकर क्लिक करना है. इसके बाद फेसबुक आपकी पोस्ट का Review करेगा और इसे सॉल्व कर देगा. जब Review close हो जाए तो समझ जाइये कि सब कुछ ठीक है.
- Facebook Sharing Debugger में debug कीजिये
https://developers.facebook.com/tools/debug/sharing/ पर क्लिक कीजिये
(उपर फोटो में) बोक्स में अपनी वेबसाइट का URL डालिये. उसके बाद Debug पर क्लिक कीजिये
आपको We can’t review this website because the content does not meet our community standards मेसेज दिखाई देगा. अब Let us know पर क्लिक कीजिये
(उपर फोटो में) आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा. Please explain why you think this was an error पर क्लिक कीजिये
Dear Sir,
This is my own Website. This is not spam.
I publish Hindi articles, stories, current affairs, essays, quotes and motivational articles, which is very useful for common people.
So, let me serve the common people. Please Activate my Website and URL
Website Link – https://www.hindisubah.com/
इस तरह का आप मेसेज लिखिए. उसके बाद send पर क्लीक कीजिये. आपकी समस्या 48 से 72 घंटो में खत्म हो जानी चाहिये. यानि फेसबुक के द्वारा आपके ब्लॉग का URL 48 से 72 घंटे के बाद सही हो जाना चाहिए. तब आप अपने ब्लॉग की कोई भी पोस्ट Facebook पर शेयर कर पाएंगे.
- Ask a question in Facebook community
https://www.facebook.com/help/community/ask/ लिंक पर क्लिक कीजिये
Your Question बोक्स में आप अपनी समस्या लिखिए. फिर next पर क्लीक कीजिये
आपको इस तरह के अनेक प्रश्न दिखाई देगा. वहां पर Facebook team की तरफ से आया हुआ जवाब पढकर आपको रास्ता मिलेगा. जब आप इस तरह का कोई बेचारे भुक्तभोगी का प्रश्न open करके पढेगे तो आपको कितने ही दीन दुखियों के बारे में पता चलेगा.
वह सभी अपने अपने कमेंट लिखे होंगे कि उनकी भी वेबसाइट को फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया है. जबकि उनकी वेबसाइट क्लीन थी, सब कुछ सही था. उनकी वेबसाइट के content में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं थी.
Next क्लिक करने के बाद आपको नीचे दी गई फोटो जैसा फेस दिखाई देगा.
यदि आपका प्रश्न नया है तो My question is new पर क्लिक कीजिए.
ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं कि What’s this about के बारे में पूछा जा रहा है. आपको अपनी वेबसाइट और जिस पोस्ट को आपने शेयर किया था उसके बारे में कुछ जानकारी दीजिए जैसे
Dear Sir,
This is my own Website. This is not spam.
I publish Hindi articles, stories, current affairs, essays, quotes and motivational articles, which is very useful and helpful for common people.
So, let me serve the common people. Please Activate my Website and URL
Website Link – https://www.hindisubah.com/
लिखकर Post पर क्लिक कीजिए.
work in progress….
जल्द ही इस पेज को पूरा किया जाएगा, अभी रिसर्च चल रहा है…
1 thought on “फेसबुक पर ब्लॉक यू आर एल को कैसे खोले? how to unblock block website url on facebook in hindi”