Log blogging me fail kyu ho jaate hai
दोस्तों इस लेख में हम आपको Blogger fail kyu ho jaate hai, लोग ब्लॉग्गिंग में फेल क्यों हो जाते है?, ब्लॉग्गिंग में असफलता मिलने के क्या कारण है? के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
इसके बहुत सारे कारण है। चलिए एक एक करके समझते है-
- This is a Long term work
ब्लॉग्गिंग एक long term work है। ऐसा नही हो सकता है की एक महिना पहले आपने blog शुरू किया और दुसरे महीने से आपको million में traffic मिलने लग जायेगा। new blog पर ट्राफिक तब ही आएगा तब आप 1 साल तक रेगुलर work करेगे।
- Lot of technical things
Blogging के काम में बहुत नाटक है। दुनिया भर की चीज आपको सीखनी पड़ेगी। जैसे content लिखना, seo, पब्लिश करना, on page seo, off page seo, keyword difficulty पता करो, keyword research, new post को शेयर करो, feature image बनाओ, उसका साइज कम करो, interlinking and millions of other things।
इस काम में बहुत ड्रामा है, बहुत नौटंकी है। बहुत पापड़ बेलने पड़ते है इस काम में। दिमाग का दही हो जाता है इस काम में। टॉपिक ही decide नही हो पाता है।
- Job and Blogging together
बहुत से लोग नौकरी करते है अपनी रोज की जीविका कमाने के लिए। साथ में Blogging करते है पार्ट टाइम। पर मेरा ये मानना है की ये काम काफी कठिन है।
यदि Full time Blogging करी जाए तो सफलता जल्दी मिलेगी। मेरा सोचना है की नौकरी के साथ ब्लॉग्गिंग करना काफी मुस्किल है।
Donatekart क्या है? – ये भी पढिये
लोग ब्लॉग्गिंग में फेल क्यों हो जाते है?
- Investment is required in Blogging
दोस्तों ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास लैपटॉप, स्मार्टफोन, बढ़िया internet connection होना चाहिए। साथ ही होस्टिंग, डोमेन नेम,
ahrefs खरीदने के लिए आपको एक साल में कुल मिलाकर लगभग 8 हजार रूपये का खर्च करना पड़ता है। जैसा आप जानते है की Indians are poor। New bloggers अपनी स्टूडेंट लाइफ में भी इसे शुरू करते है।
पैसे ही कमी के कारण कई बार वो सस्ते कम्पनी से होस्टिंग लेते है, कुछ blogger free website पर काम करते है। इसलिए उनको सफलता नही मिलती है।
- Blogging requires lot of Mind Boggling
इस काम में बहुत दिमाग खर्चा होता है। आप youtube को ले लीजिये। कोई भी नया लड़का 2- 3 youtube पर काम करके सब दांव- पेंच सीख जाता है। पर Blogging में सीखने के लिए हजारो चीजे है। सभी चीजो को सीखने के लिए मेरे हिसाब से कम से कम 1 साल चाहिये। ये काम बहुत कठिन है।
- Blogging is a boring work
दोस्तों मेरा मानना है की ब्लॉग्गिंग काफी बोरिंग काम है। लेख लिखने में कितनी मेहनत लगती है, फिर उससे जादा पकाऊ काम है लेख को पब्लिश करना। इसलिए कुछ दिनों बाद लोग इसे छोड़ देते है। Youtube का काम कितना बढ़िया होता है, कितना funny होता है पर ये काम तो….
Why do blogger fail ?
- Creativity नही तो सफलता नही मिलेगी
Blogging needs creativity ब्लॉग्गिंग के काम में creativity नही होगी तो सफलता नही मिलेगी, ऐसा मेरा सोचना है। बहुत से Blogger अपने दोस्तों को देखकर ये काम शुरू करते है। जिस तरह की post दोस्त लिख रहे है, वो भी लिखते है। अपना मौलिक दिमाग (creative mind) नही लगाते है। इस वजह से ब्लॉग्गिंग में फेल हो जाते है।
Pratilipi app क्या है?– ये भी पढिये
- लिखने से प्यार नही तो सफलता नही मिलेगी
one must have love to write जैसा की आप जानते है की blogging वाले काम में आपको पूरी जिन्दगी लिखना ही होता है। इसलिए ये काम वही करेगा तो writer type का व्यक्ति होगा। यदि आपके अंदर एक writer जिन्दा नही है तो आप कुछ दिन बाद भाग खड़े होंगे। इस काम को छोड़ देंगे।
- लोग अब Youtube देखना पसंद करते है
These days people like to watch videos दोस्तों आप लोग जानते है की Google एक सर्च इंजन है। यदि कोई विजिटर किसी बात की जानकारी लेना चाहते है तो Google में सर्च करने पर उसको उस टॉपिक से सम्बन्धित blogs और videos दिखाई देते है।
पढने में बहुत दिमाग खर्च होता है। इसलिए बहुत से विजिटर videos देखना पसंद करते है। video देखने में मेहनत नही लगती है। video फनी होते है। इस वजह से अब blogs के ट्राफिक में काफी कमी आ गयी है। Blog पढना काफी बोरिंग काम भी है। कौन पढता है आजकल।
Why people fail in blogging
- कम cpc देखकर मनोबल टूट जाना
Low cpc discourage new bloggers दोस्तों आप लोग जानते है की हिंदी ब्लॉग पर cpc न के बराबर मिलता है। जैसे 0।04$ कई बार उससे भी कम। इस वजह से बहुत से नये ब्लोगर हतोत्साहित हो जाते है और ये काम छोड़ देते है। english blogs की तुलना में hindi blogs की इनकम कम होती है।
- घर के काम और जिम्मेदारियां
घर के काम एक ब्लॉगर का करियर बर्बाद कर सकते है। जैसे शादी होने के बाद बीवी को समय देना, कुछ दिनों बाद बीबी गर्भवती हो गयी, अब बेचारा वो blogger अल्ट्रासाउंड करवाने, और चिकित्सा परामर्श पाने के लिए डोक्टर के चक्कर लगा रहा है। फिर बच्चा होने के बाद हमेशा बच्चे को गोदी लिए रहता।
बच्चा पालना, रिश्तेदारों की शादी, घर पर मेहमान की आवभगत करना, परिवार के लोगो को यहाँ वहां लेकर जाना, बार बार होने वाले त्यौहार, घर का राशन लाना, पड़ोसियों वाला बार बार शोर मचाना, तेज आवाज में गाने चलाना- ये सब काम में बहुत time बर्बाद होता है।
अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे प्रमोट करें? – ये भी पढिये
उस blogger से यदि 2 साल में 2 बच्चे, या 3 साल में 3 बच्चे कर लिए, तब तो समझ लीजिये की उसका करियर बर्बाद हो गया। वो बच्चे ही पालता रह जायेगा। ये सारे घर के काम और पारिवारिक जिम्मेदारियां एक ब्लॉगर को बर्बाद कर सकती है।
मेरे हिसाब से ये एक ऐसा काम है जहाँ आपको कोई भी 24 घंटा डिस्टर्ब न करे। आप रोज एक लेख पब्लिश करें।
- Unique content न दे पाना
दोस्तों new bloggers जोश जोश में ब्लॉग्गिंग तो शुरू कर देते है, पर जैसे ही 5-6 महीने होते है वो unique content नही लिख पाते है। दोस्तों को देखकर old type का कंटेंट लिखते है। तब मजा नही आता है। Traffic नही आता है।
मेरा सोचना है की जब visitors को कुछ नया, अनूठा, अद्भुत कंटेंट मिलेगा तब ही वो आपने ब्लॉग पर बार बार आयेगे। अब आपको थोडा थोडा अंदाजा लग गया होगा की Log blogging me fail kyu ho jaate hai
To be continued……
इस लेख में हमने आपको what is the reason behind most of the bloggers failing?, why do blog fail से सम्बन्धित जानकारी दी है।
Log blogging me fail kyu ho jaate hai: Chapter 2
दोस्तों यदि आपको लेख पढने में मजा आ रहा है और आप आगे का लेख पढना चाहते है तो Log blogging me fail kyu ho jaate hai: Chapter 2 पर क्लिक करके आगे का लेख पढ़िये।