India Post tracking
भारतीय डाक सेवा के डाक / कोरियर को ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें
India Post tracking, दोस्तों, भारतीय डाक भारत की एक विश्वसनीय डाक सेवा है, जिसका इस्तेमाल सभी लोग करते हैं. इसमें दूसरी कोरियर और डाक कंपनी की तुलना में पैसे भी कम पड़ते हैं.
आपका पार्सल/ डाक निश्चित पते पर पहुंच जाएगा इस बात की संतुष्टि मन में होती है. आप लोगों ने भी भारतीय डाक का इस्तेमाल करके रजिस्ट्री / स्पीड पोस्ट या किसी सामान को पार्सल किया होगा.
पढ़िये- जादातर लड़कियां अपने जीवन में कौन सी गलती करती हैं फिर बाद में उनको पछताना पड़ता है
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने भारतीय डाक को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं. वह कहां पहुंची है, कितने दिन में पते पर पहुंचेगी इसकी सारी जानकारी आपको ऑनलाइन ही मिल जाएगी.
1- india post की वेबसाइट https://www.indiapost.gov.inlayouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignment.aspx को खोलिए
2- इस तरह का पेज आपके सामने खुलेगा. आपको consignment number वाले बॉक्स में अपने पार्सल का नम्बर लिखना है. उसके बाद captcha code डालकर search कर क्लिक करिये.
3- दोस्तों आप देख सकते है जो भी रजिस्ट्री / स्पीड पोस्ट आप करते हैं उस पर EMS नाम से एक स्टीकर लगा होता है. उस पर एक नंबर लिखा होता है. यही नंबर आपको कंसाइनमेंट नंबर के बॉस के में भरना है.
4- आपको इस तरह की रसीद मिलती है जब आप कोई डाक भेजते हो. सबसे उपर का नम्बर ट्रैकिंग नम्बर है.
5- ऊपर की फोटो में जिस नंबर को मैंने बॉक्स के अंदर दिखाया है उस नंबर से भी आप अपना पार्सल कोरियर ट्रैक कर सकते हैं.
6- आप देख सकते हो की मैंने अपना consignment number लिख दिया है. code डाल दिया है. अब सर्च पर क्लिक करूंगा.
7- आप उपर वाली फोटो में देख सकते हो की मेरी जानकारी खुल गयी है. दोस्तों इस तरह आप भी आसानी से अपने डाक को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
कई बार हमारी डाक लिखे हुए पते पर नहीं पहुंचती है. हम बेचैन हो जाते हैं. समझ नहीं आता है कि हमारी डाक कहां होगी .तो ऐसे में अब ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम का फायदा उठा कर आप अपने डाक का पता कर सकते हैं.
आपको Post office tracking, भारतीय डाक को ऑनलाइन ट्रैक करें, Track consignment India post, India Post tracking, courier tracking, speed post tracking, India speed post tracking, speed post tracking, parcel monitor, courier tracking के बारे में पढ़कर कैसा लगा, जरुर बताये। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो कमेंट करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
nice