गो ग्रीन पर निबंध Go Green essay in hindi
दोस्तों इस लेख में हम आपको Essay on Go Green के बारे में बताएंगे. Go green save earth आज की युवा पीढ़ी का नारा है. आप स्कूल की परीक्षाओं में इस निबंध का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गो ग्रीन क्या है ? What is Go Green
गो ग्रीन का लक्ष्य है कि मनुष्य अपने जीवन में ऐसे काम करें जिससे पृथ्वी का पर्यावरण, पेड़ पौधे, हवा, जीव- जंतु सुरक्षित रहें। आज मनुष्य के कामो से पृथ्वी पर संकट आ गया है। जंगलों को अंधाधुंध गति से काटा जा रहा है। मनुष्य के क्रियाकलापों से हवा भी दूषित हो रही है और प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यदि इसी तरह मनुष्य पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता रहा तो एक दिन पृथ्वी दूसरे ग्रहों की तरह बंजर ग्रह हो जायेगी। यहां पर किसी प्रकार का जीवन नहीं पाया जाएगा। समय रहते हमें ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे पृथ्वी पेड़ पौधे सुरक्षित बने रहे।
गो ग्रीन कैसे बने How to Go Green
कागजों का कम से कम प्रयोग करें Reduce paper use
आप लोग तो जानते ही होंगे कि कागज का निर्माण पेड़ों से होता है। यदि हम कम से कम कागज का प्रयोग करते हैं तो पेड़ भी कम से कम काटे जाएंगे। इसलिए भारत सरकार भी डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहित कर रही है। पहले की तरह लोग अब अपने हिसाब कागज पर नहीं लिखते हैं बल्कि फोन पर या ऑनलाइन ही कई चीजों को नोट कर लेते हैं। पहले जहां भारत में हर तरह की कंपटीशन कागज पर (ऑन पेपर) हुआ करती थी वहीं आजकल बहुत से कंपटीशन जैसे CCC, DOEACC A level, SSC जैसे एग्जाम ऑनलाइन शुरू हो गये है, जिससे कम से कम कागज का इस्तेमाल हो और पेड़ों की रक्षा हो सके
पढ़िये- कन्या भ्रूण हत्या पर निबंध
वाहन का कम से कम प्रयोग करें Use public transport
यदि सभी लोग अपने पर्सनल वाहन जैसे कार, मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करेंगे तो चारों तरफ प्रदूषण होगा। हानिकारक गैसे पर्यावरण को नष्ट करेंगी, ऑक्सीजन कम होगी और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैस बढ़ेगी। इसलिए हम सभी को कम से कम वाहनों का प्रयोग करना चाहिए। ऑफिस या किसी और काम को जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम जैसे बस, ट्रेन, मेट्रो, ट्रेन, सबवे का इस्तेमाल करना चाहिए।
पेड़ों की रक्षा करें Save the Trees
हम सभी का फर्ज बनता है कि पेड़ों की रक्षा करें। यदि एक पेड़ को काटते हैं तो उसके स्थान पर 10 पेड़ों को लगाएं। विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में जब भी किसी एक पेड़ को काटा जाता है तो उसके बदले 10 पेड़ों को लगाया जाता है। यही वजह है कि आज भी वहां पर वनों की संख्या संतुलित बनी हुई है, जबकि हमारे देश में वनों को बिना किसी नियम कायदे के अंधाधुंध काटा जा रहा है जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।
प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें Reduce plastic usage
Packed पानी की बोतलो का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। इससे बहुत सारा प्लास्टिक कचड़ा (plastic waste) पैदा होता है। हम सभी को प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए । बाजार से सामान खरीदने के लिए जूट बैग्स, कपड़े के बने थैलो का प्रयोग करना चाहिए। जितना अधिक हम प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करते हैं उतना अधिक कचरा उत्पन्न होता है। प्लास्टिक ऐसा तत्व है जो कि नष्ट नहीं होता और हजारों साल तक पृथ्वी पर बना रहता है जिससे हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।
पढ़िये- सामाजिक कुरीतियों पर निबंध
ऊर्जा का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए energy conservation
हम सभी को घर में कम से कम ऊर्जा का इस्तेमाल करना चाहिए। फिजूल का चलने वाला पंखा, टेलिविजन, एसी कूलर बंद कर रखना चाहिए। सिर्फ आवश्यकता पड़ने पर ही बिजली से चलने वाले उपकरण का इस्तेमाल करना चाहिए। हमें बिजली बचाने का प्रयास करना चाहिए। घर में कम पावर वाले बल्ब जैसे एलईडी LED bulb का इस्तेमाल करना चाहिए। सोलर एनर्जी, पवन ऊर्जा जैसे कभी न खत्म होने वाली ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए। डीजल, पेट्रोल, गैस जैसी ऊर्जा का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही कम मात्रा में पाई जाती है। हमें ऊर्जा को भविष्य की पीढ़ियों के लिए बचा कर रखना होगा
कचरे को रिसाइकल करें recycling
हम सभी को अपने घर में होने वाले कचरे को रिसाइकल करना चाहिए जैसे दफ्ती, पुरानी किताबे, कॉपियां, अखबार, कार्ड बोर्ड जैसे कचड़े को कबाड़ी वाले को भेच देना चाहिए। इससे हमें कुछ पैसे भी मिल जाएंगे और नई वस्तुओं, नई कॉपियां किताबें और जरूरी सामान बन जाएगा। इसके साथ ही हम लोहा, टीन, अलुमिनियम से बनी वस्तुओं को रिसाइकिल के लिए देकर पर्यावरण को बचा सकते हैं।
घर में खाद बनाए composting at home
हर दिन घरों में सब्जियां, जूठन, चाय पत्ती, फलों सब्जियों के छिलके, जैसे पदार्थ कचरे में डाले जाते हैं। इन पदार्थों को एक स्थान पर एकत्र करके हम खाद बना सकते हैं जिसमें हम नये पेड़ पौधों, सब्जियां और फल को भी उगा सकते हैं। गो ग्रीन मिशन को हम इस तरह पूरा कर सकते है।
पढ़िये- दहेज़ प्रथा पर निबंध
यहां वहां कूड़ा न फेंके Don’t litter
बहुत से लोग सड़कों पर और पब्लिक प्लेस पर कूड़ा कचरा फेक देते हैं। यह बहुत ही बुरी आदत है। हमें कभी भी कचड़ा बाहर नहीं फेंकना चाहिए। उसे हमेशा डस्टबिन में डालना चाहिए। बाहर पड़ा हुआ कचड़ा कई बार गाय, भैस और दूसरे जीव जंतु खा लेते हैं। उसके बाद उनकी मृत्यु हो जाती है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास के स्थानों को साफ रखे। कचरे को हमेशा कूड़ेदान में ही डालें।
पानी को संतुलित मात्रा में इस्तेमाल करें Don’t waste water
कुछ लोग आवश्यकता से अधिक पानी नष्ट करते हैं। एक बाल्टी की जगह 4 5 बाल्टियों से नहाते हैं। सेविंग करते समय वाटर टैप खुला छोड़ देते हैं जिससे पानी बहता रहता है। इस तरह नहीं करना चाहिए। पानी एक अनमोल साधन है। हमें इसे बचाकर रखना चाहिए।
बागवानी करें Go for Gardening
गो ग्रीन बनने के लिए हमें अपने घर में बगीचे लगाने चाहिए। छत पर गमले में पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इससे हमें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होगी। इसके साथ ही फल, फूल, सब्जियां भी प्राप्त होंगे। घरों में गमले लगाने से घरों की सुंदरता भी बढ़ जाती है।
आपको हमारी Go green speech in hindi और Go green information कैसी लगी, कमेन्ट करके जरूर बताइये।
Excellent web site you have here.. It’s difficult to find high-quality writing like yours nowadays.
I seriously appreciate people like you! Take care!!
thanks!!
Heya! I realize this is kind of off-topic however I needed to ask.
Does running a well-established blog like yours require a massive amount work?
I am completely new to operating a blog but I do write in my diary every day.
I’d like to start a blog so I can share my personal experience and feelings online.
Please let me know if you have any kind of suggestions or tips for new aspiring blog owners.
Appreciate it!
what you want to ask me?
I am curious to find out what blog platform you’re
utilizing? I’m experiencing some small security problems with my latest site and I would like to find something more secure.
Do you have any suggestions?
ask clearly what u want to ask?
Piece of writing writing is also a excitement, if you know then you can write
or else it is difficult to write.
It’s an awesome post designed for all the
web people; they will get advantage from it I am sure.
Hello, i think that i noticed you visited my web site so i came to
return the desire?.I am attempting to to find things to enhance
my website!I guess its good enough to use a few of your ideas!!
I know this web site presents quality dependent content
and extra material, is there any other web page which gives these
kinds of data in quality?
I do not even know how I ended up here, but I thought
this post was good. I do not know who you are but certainly you are going to a famous blogger
if you are not already 😉 Cheers!
What’s up, after reading this awesome article i am too delighted to share my familiarity here with mates.