ईमानदारी पर निबंध इन हिंदी Essay on Honesty in hindi
ईमानदारी एक बहुत ही विशेष गुण होता है। जो लोग ईमानदार होते हैं उन्हें सभी लोग पसंद करते हैं। इसके विपरीत बेईमान लोगों को कोई भी पसंद नहीं करता है। यह गुण अपने आप में बहुत विशेष और बहुमूल्य है। हर कंपनी / संस्था चाहती है कि उसके यहां ईमानदार लोग ही काम करें।
बेईमान लोगों को कोई भी काम पर नहीं रखना चाहता है। ईमानदार बनना इतना भी आसान नहीं है। कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं जिसमें व्यक्ति पैसे, पद, प्रमोशन या किसी और चीज के लालच में बेईमानी करता है। इस लेख में हम आपको इमानदारी पर एक अच्छा निबंध देंगे।
ईमानदारी का वास्तविक अर्थ Definition of Honesty
ईमानदारी का अर्थ है कि अपने काम और जिम्मेदारी को सत्य निष्ठा और धर्म के साथ पालन करना।
रोजमर्रा की जिंदगी में ईमानदारी के उदाहरण example of honesty in daily life
- स्कूल के छात्र परीक्षा देते समय यदि प्रश्नों के उत्तर अपने मन से लिखते हैं तो यह इमानदारी का उदाहरण है।
- दूधवाला यदि दूध में पानी नहीं मिलाता है तो यह ईमानदारी का उदाहरण है।
- यही बनिया अपनी वस्तुओं में किसी प्रकार की मिलावट किए बिना बेचता है तो यह ईमानदारी का उदाहरण है।
रोजमर्रा की जिंदगी में बेईमानी के उदाहरण example of dishonesty in daily life
- स्कूल के छात्र परीक्षा देते समय यदि प्रश्नों के उत्तर नकल या किसी ने पूछकर लिखते हैं तो यह बेईमानी का उदाहरण है।
- दूधवाला यदि दूध में पानी मिलाता है तो यह बेईमानी का उदाहरण है।
- यही बनिया अपनी वस्तुओं में किसी प्रकार की मिलावट करके बेचता है तो यह बेईमानी का उदाहरण है।
पढ़िये- भारतीय संस्कृति पर निबंध
लोग इमानदार क्यों नहीं रह पाते why is it so hard to be honest
जिंदगी इतनी भी सरल नहीं होती है। यहां पर विभिन्न प्रकार की परेशानियां और समस्याएं रहती हैं। हर व्यक्ति को जिंदगी चलाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। 99% लोग पैसे के लिए अपने ईमान को बेच देते हैं और बेईमानी का रास्ता अपना लेते हैं। एक समय था जब रामराज था।
सभी लोग सच बोलते थे और इमानदारी से व्यवहार करते थे। पर आजकल तो कलयुग चल रहा है। यहां अनेक व्यक्ति भ्रष्ट है। हर व्यक्ति जल्द से जल्द पैसे कमाकर लखपति करोड़पति बनना चाहता है। इसलिए लोग बेईमानी का रास्ता अपनाते हैं। वे ईमानदारी के मार्ग से हट जाते हैं।
-
पैसे का लालच Greed for money
पैसे कमाने के लालच में लोग ईमानदार से बेईमान बन जाते हैं। वह काम में धांधली कर देते हैं, रिश्वत ले लेते हैं या किसी अन्य प्रकार की गड़बड़ी करके पैसे कमा लेते हैं। दूध वाला दूध में पानी मिला कर बेचता है और उसे अधिक मुनाफा (पैसे) मिलते हैं। सरकारी अधिकारी किसी वस्तु की खरीद कम मूल्य पर करते हैं पर उसका बिल अधिक दिखाते हैं।
2. दूसरे लोगों के दबाव में People work in Pressure
बहुत से लोग दूसरे लोगों के दबाव में बेईमानी कर देते हैं, जैसे किसी बड़े मंत्री, नेता के दबाव में आकर वे उनके कहे अनुसार ही काम करते हैं और इस तरह फिर से बेईमानी कर देते हैं। बड़े अधिकारी, नेता, मंत्री छोटे कर्मचारियों को डराते हैं यदि काम उनके कहे अनुसार नहीं होगा तो वह सस्पेंड कर दिए जाएंगे या उनकी नौकरी चली जाएगी।
पढ़िये- सच्चे प्यार की निशानी क्या है?
3. अपने रिश्तेदारों और मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए to help their family members and friends
बहुत से लोग अपने रिश्तेदारों और मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए बेईमानी करते हैं। जैसे एक शिक्षक अपने बेटे के परीक्षा में पाए गये नंबर अनुचित प्रकार से दूसरे शिक्षक से सिफारिश करके बढ़ा ले। अक्सर यह देखा जाता है कि जब कोई बड़ा, अमीर, दबंग, प्रभावशाली व्यक्ति कोई अपराध करता है तो पुलिस उसे सजा नही देती है।
अक्सर ऐसे अपराधी को छोड़ देती है। उस पर न ही fir की जाती है, न ही उसे जेल में बंद किया जाता है। इस तरह लोग अपने जान-पहचान के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बेईमानी करते हैं।
ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है honesty is the best policy in hindi
आपने यह कहावत तो सुनी होगी की इमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति होती है। जब भी कोई दुविधा या संकट हो तो व्यक्ति को इमानदारी दिखानी चाहिए। यह बड़ी से बड़ी मुसीबत से बचा लेती है। जो लोग अपने फायदे के लिए बेईमानी करते हैं आगे चलकर उनको गंभीर परिणाम भुगतने होते हैं।
पढ़िये- विश्व कप क्रिकेट 2019 का कार्यक्रम
ईमानदारी के फायदे advantages of honesty
इमानदारी के बहुत से फायदे हैं जिन्हें हम विस्तारपूर्वक आपको बताएंगे
-
समाज में अच्छी साख (Goodwill) बनती है
Honesty promotes goodwill जो लोग ईमानदार होते हैं दुनिया उन्हें अच्छा समझती है, हर कोई उससे दोस्ती करना चाहता है, लोग उससे बात करना चाहते हैं। उस इंसान की साख (Goodwill) अच्छी होती है। सब उसकी बात पर भरोसा करते हैं। यदि ईमानदार व्यक्ति को कभी किसी चीज की जरूरत होती है तो सभी लोग उसकी मदद कर देते हैं। इसके विपरीत जो लोग बेईमान होते हैं उनकी मदद कोई भी नहीं करता है।
-
इमानदार व्यक्ति पर सब भरोसा करते हैं
जो लोग इमानदार होते है उन पर सभी लोग भरोसा करते हैं और मौका पड़ने पर मदद कर देते हैं। all trust an honest man
-
माता पिता और परिवार के सदस्य सम्मान करते हैं
जो लोग इमानदार होते हैं माता-पिता भी उनको पसंद करते हैं। परिवार के दूसरे सदस्य ईमानदार व्यक्ति का हमेशा ही सम्मान करते हैं। दोस्तों में ईमानदार व्यक्ति की चर्चा दूर-दूर तक होती है।
पढ़िये- इंटरनेट के फायदे और नुकसान
-
ईमानदार व्यक्ति को कोई डर नहीं होता
जो लोग अपना काम ईमानदारी से करते हैं वह किसी से डरते नहीं है, ना ही किसी के दबाव में आते हैं। इसके विपरीत जो लोग अपने काम में गड़बड़ी करते हैं, धांधली करते हैं, रिश्वत लेते हैं। नियमो का उल्लंघन करते है वह हमेशा ही डरे रहते हैं।
बेईमान लोगो को इस बात का डर हमेशा ही रहता है कि किसी दिन उनकी गड़बड़ी के बारे में पत्रकारों, मिडिया, जांच एजेंसियों, सीबीआई या किसी दूसरी संस्था को पता चल गया तो उनके साथ क्या होगा? उनकी नौकरी चली जाएगी, वे जेल चले जाएंगे, समाज में उन्हें अपमान सहना पड़ेगा। इस तरह की बहुत सी बातें उनके मन में चलती रहती हैं। जो व्यक्ति ईमानदार होता है उसके मन में किसी भी प्रकार का भय नहीं होता है।
-
ईमानदार व्यक्ति खुद की नजरों में सदैव ऊंचा रहता है
जो लोग बेईमानी, रिश्वत लेकर या किसी गैर कानूनी तरह से पैसे कमाते हैं वे अपनी नजरों में गिर जाते हैं। उन्हें पता होता है कि उन्होंने वो पैसा किस तरह से कमाया है। इसके विपरीत जो लोग इमानदारी से पैसे कमाते हैं वह अपनी नजरों में सदैव ऊंचे रहते हैं। उनका मनोबल भी हमेशा ऊंचा रहता है।
-
ईमानदार लोग मुसीबत से बच जाते हैं
जो लोग ईमानदार होते हैं वह बड़ी से बड़ी मुसीबत से आसानी से बच जाते हैं। आपने देखा होगा कि जब कोई बड़ा घोटाला होता है तो उसमें सभी लोगों की जांच होती है परंतु जो व्यक्ति ईमानदार होता है उसे जेल नहीं होती है। ना ही उसे कोई सजा दी जाती है। जिन लोगों के खिलाफ बेईमानी का सबूत पाया जाता है उन्हें जेल हो जाती है।
-
इमानदारी से आजादी मिलती है
जो लोग इमानदारी से अपना काम करते हैं वे आजादी महसूस करते हैं। उन्हें किसी प्रकार से डर नहीं होता है। उन पर कोई दबाव नहीं बना पाता है। उन्हें कोई डरा नहीं पाता है और वे आजाद होकर अपना काम कर पाते हैं। यह ईमानदारी की सबसे बड़ी विशेषता है।
पढ़िये- इंटरनेट पर हिंदी निबन्ध
-
दूसरे लोग आप से प्रेरित होते हैं
जब आप इमानदारी भरा बर्ताव (व्यव्हार) घर और ऑफिस में करते हैं तो आपके बच्चे, रिश्तेदार और ऑफिस में दूसरे लोग भी आप से प्रेरित होते हैं। वह भी समझते हैं कि उनको भी ईमानदार बनना चाहिए। बेईमानी से सदैव दूर रहना चाहिए और अपने काम को अच्छी तरह करना चाहिए। जो मां बाप ईमानदार होते हैं उनके बच्चे भी ईमानदार बन जाते हैं।
निष्कर्ष Conclusion
ऊपर बताए गए सभी बिंदुओं को ध्यान से समझने पर यह पता चलता है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में ईमानदार होना चाहिए। उसे अपना काम पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए, तभी समाज में उसकी अच्छी पहचान बनेगी। लोग उसका सम्मान करेंगे। उससे बात करना पसंद करेंगे।
इसके विपरीत जो लोग बेईमानी करते हैं उन्हें कोई भी पसंद नहीं करता है। यदि हम ईमानदार रहते है तो हमारे बच्चे भी ईमानदार बन जाते हैं। इसलिए यह कहना सही है कि “ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है”
1 thought on “ईमानदारी पर निबंध इन हिंदी Essay on Honesty in hindi”