Voter Helpline App download
Voter Helpline App details in hindi
वोटर हेल्पलाइन एप क्या है? कैसे काम करता है?
इस ऐप को भारत सरकार (Election Commission of India) ने मार्च 2019 में लॉन्च किया है. इस ऐप को बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि देश में सभी लोग अपने वोटर कार्ड को सही कर ले. सभी प्रकार की गलतियों को सुधार कर लें जैसे नाम, नाम पता जन्मतिथि में गलती हो तो उसे सही कर ले. दोस्तों आप लोग यह जानते होंगे कि बहुत से लोगों के वोटर कार्ड में कुछ ना कुछ गलती होती है, जैसे- नाम, पते और जन्मतिथि में गलती होती है जिसकी वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इस ऐप के आने के बाद अब हर वोटर अपना वोटर कार्ड खुद ही सही कर सकता है. अपने फैमिली को भी साथ में टाइप कर सकता है. Voter helpline app kaise use kare
वोटर हेल्पलाइन एप से आप कौन-कौन से काम कर सकते हैं?
1- अपने Voter Card की E- copy डाउनलोड कर सकते हैं
वोटर हेल्पलाइन एप को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना नंबर डालना होगा. एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा. वह OTP फिल करेंगे तो आपका वोटर हेल्पलाइन एप वेरीफाई हो जाएगा और आप लॉगिन हो जाएंगे उसके बाद आप आराम से अपने सभी काम कर सकते हैं.
ऊपर वाली फोटो में आप देख सकते हैं आपको Enter your Epic Number में अपना एपिक नंबर (वोटर कार्ड नंबर) भरना है /उसके बाद सर्च पर क्लिक करना है. आपका वोटर कार्ड का E-copy आपके सामने आ जाएगा. फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ऊपर की फोटो में आप देख सकते हैं मैंने Voter Helpline App की मदद से अपने वोटर कार्ड की E-copy डाउनलोड कर ली है. मैंने इसे अपने फोन मैं सुरक्षित रख लिया है. आवश्यकता पड़ने पर कभी भी मैं इसका इस्तेमाल कर कर सकता हूं. आप भी इस तरह इस ऐप की मदद से अपने वोटर कार्ड की कॉपी डाउनलोड कर लीजिए. यह आपके काम आएगा
2- नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
यदि आपके परिवार में कोई सदस्य 18 साल से ऊपर का है और आप उसका Voter Card बनवाना चाहते हैं तो इस ऐप की मदद से आप Apply Online (New) पर क्लिक करके अपने परिवार के सदस्य का वोटर कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको फॉर्म उस पर क्लिक करना होगा.
ऊपर की फोटो में आप देख सकते हैं. Forms पर क्लिक करिए. उसके बाद अप्लाई न्यू पर क्लिक करना होगा
ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं आपको पहले Apply Online (New) पर क्लिक करना है. उसके बाद New Voter Registration पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपको अपनी सभी जानकारी देनी है जैसे नाम, राज्य का नाम, जिला, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर यह सारी जानकारी देने के बाद आपको आपका न्यू वोटर कार्ड अप्लाई हो जाएगा. आपको एक Tracking number मिल जाएगा. उसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपका वोटर कार्ड बना है या नहीं. नया वोटर कार्ड बनने में 4 से 6 महीने का समय लगता है. वोटर हेल्पलाइन एप की मदद से नई वोटर कार्ड अप्लाई करने के बाद आप अपने बीएलओ से भी संपर्क में रहे. उसे बता दें कि आपने अप्लाई कर दिया है.
3- मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं
आप सभी जानते होंगे कि भारत सरकार ने 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम शुरू किया था जिसमें लोगों को अपने वोटर कार्ड का सत्यापन करना था. सभी गलतियों को सही कर अंत में सर्टिफिकेट प्राप्त करना था. इस ऐप की मदद से आप अपने वोटर कार्ड का मतदाता सत्यापन कर सकते हैं. electoral verification program https://www.nvsp.in/ या Voter Helpline App की मदद ले सकते हैं.
आपको सबसे पहले अपनी सभी जानकारी जैसे नाम, पता जन्मतिथि वेरीफाई करनी होगी. फिर आपको अपना एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट अपलोड करना होगा. उसके बाद आपको अपने परिवार के सदस्यों को tag करना होगा. अंत में आपका आपको electoral verification certificate (प्रमाण पत्र) दे दिया जाएगा और आपका सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा.
वोटर हेल्पलाइन एप को इंस्टॉल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
voter helpline number
आपको Voter Helpline App details in hindi, Voter Helpline App download, Voter Helpline Mobile App, Voter Helpline APK, Voter Helpline Android App, Voter helpline app kya hai, Voter helpline app kaise use kare, voter helpline number, Apply New Votercard Online, electoral verification program के बारे में पढकर कैसा लगा. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करके बताएं. अपने दोस्तों को भी शेयर करें. हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले.