दोस्तों क्या आपको पता है की आप अपने mobile की मदद से free visiting card बना सकते है. अब आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नही है.
इस विडियो में हम आपको Visiting Card maker with Photo Business Card maker app की जानकारी देंगे.
सबसे पहले आपको Google play में जाना है और Visiting Card maker with Photo Business Card maker app को download करके install कर लेना है.
उपर फोटो में आप देख सकते है की मैंने इस app को install कर लिया है.
उसके बाद आपको language का चुनाव करना है. आप English, Spanish, French, German, Portuguese, Italiano, Hindi, Bengali का चुनाव कर सकते है. फिर tick के निशान पर क्लिक करें.
फिर आपको create पर क्लिक करना है
उपर की फोटो में आप देख सकते है मैंने create पर क्लिक किया है. उसके बाद आपके सामने page खुल जायेगा. जिसमे आपको name, mobile number, email, Job Title, Company name, Adress, website, company title भरना है. उसके बाद save पर क्लिक करना है.
उसके बाद Logos पर क्लिक करके आपको मनपसंद लोगो का चुनाव करना है. अब आपके सामने बहुत सारे free template आ जायेगे. आपको जो template पसंद आता है, उस पर क्लिक करिये.
Template का चुनाव करते समय यदि आपको pro template का चुनाव करते है तो आपको उसकी फीस देनी होगी. यदि आप नार्मल template का चुनाव करते है तो आपको कोई भी पैसा नही देना होगा. ये पूरी तरह से फ्री रहेगा.
उपर की फोटो में आप देख सकते है की मेरा visiting card बन गया है. अब इसे download करना है. उपर की फोटो में right side में सबसे निचे आपको download का option दिख रहा है. Download पर क्लिक करो.
उसके बाद Download Front Side पर क्लिक करो. अब आपका खुद का visiting card बनकर तैयार है. वो भी बिलकुल फ्री में. आप इसको whatsapp, facebook, twittter या किसी अन्य platform पर share कर सकते है.
उपर की फोटो में आप देख सकते है की मैंने Visiting Card maker with Photo Business Card maker app की मदद से कितना खूबसूरत visiting card mobile से बना लिया है, वो भी बिलकुल free में.
ये कितना प्यारा दिख रहा है, कितना खुबसुरत दिख रहा है.
Free visiting card app benefits
आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नही है. आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नही है. सिर्फ घर में बैठे बैठे आप अपने मोबाइल की मदद से अपना खुद का visiting card बना सकते है.
खुद का visiting card बनाकर आप उसको अपने दोस्तों को whatsapp, facebook, twitter, instagram पर भेज सकते है.
इस app की मदद से आप बहुत सी खूबसूरत template का चुनाव करके अपना मनपसंद visiting card बना सकते है.
दोस्तों आजकल हर कोई अपना बिज़नस बढाना चाहता है. free visiting card kaise banaye के बारे में सब लोग जानना चाहते है.
दोस्तों जब आप कागज पर visiting card print करवाते है तो कुछ दिन के अंदर वो खत्म हो जाता है. पर online visiting card खत्म नही होता है. आपका जितना दिल करे उतना आप share कर सकते हो. ये कभी खत्म नही होता है.
Why should you make your visiting card
दोस्तों यदि आप किसी भी प्रकार का बिज़नस करते है तो आपको visiting card की बहुत जरूरत पडती है. यदि आप अपने क्लाइंट्स को किसी कागज पर लिखकर अपना फोन नम्बर, या ईमेल देखते है तो यह देखने में बहुत गंदा लगता है.
10 benefits of digital visiting card
ये आपके क्लाइंट का ध्यान फौरन खींचते है
इसे शेयर करना आसान है. कागज पर प्रकाशित विसिटिंग कार्ड को जेब में लेकर घूमना पड़ता है. पर डिजिटल विसिटिंग कार्ड बिलकुल नई चीज है. आपको इसे लेकर घूमना नही पड़ता है.
यह पूरी तरफ से फ्री होता है. आपको सिर्फ एप इंस्टाल करने की जरूरत होती है
यदि आप अपने विसिटिंग कार्ड में मोबाइल नम्बर बदलना चाहते है तो आराम से बदल सकते है. इसके अलावा ईमेल, पता भी आसानी से बदल सकते है
यह पूरी तरह से environment friendly है.
Sonu sales dinner Prasad Udaipur Rajasthan [email protected]