Jio wifi calling kaise Karen
नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपको Jio wifi calling, Jio Wi-Fi Calling , Jio wifi calling kaise Karen के बारे में जानकारी देंगे। इस प्रकार की कॉलिंग में आवाज साफ रहती है। कोई भी दिक्कत नहीं होती है।
जिओ वाईफाई कॉलिंग की मदद से आप अपने घर के भीतर से भी किसी को पूरे भारत में कॉल कर सकते हैं। जहां पर नेटवर्क की समस्या है वहां पर भी आप इसकी मदद से अपने दोस्तों को फोन कर सकते हैं। यह बहुत ही नई तकनीक है आपको याद जरूर पसंद आएगी। Reliance Jio ने इसे 8 जनवरी 2020 को पूरे भारत में शुरू कर दिया है
Jio wifi se call kaise kare in hindi
Jio Wi-Fi Calling का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। इसमें वाईफाई कॉलिंग की सुविधा होनी चाहिए। आपके पास एक एक्टिव जिओ टैरिफ प्लान भी होना चाहिए। जिओ वाईफाई कॉलिंग की सुविधा पूरी तरह फ्री है। इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होता है।
How to enable Wi-Fi Calling in Jio
- जिओ वाईफाई कॉलिंग तभी काम करेगी जब आपके फोन में वाईफाई कॉलिंग का फीचर होगा। आपको सबसे पहले यह पता करना है कि आपके फोन में जिओ वाईफाई कॉलिंग का पिक्चर है या नहीं है।
- अपना स्मार्टफोन खोलिए और किसी अन्य फोन की मदद से वाईफाई लीजिये। आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वाईफाई को ऑन करना है। उसके बाद Wi-Fi Calling का बटन on करीए। Volte switch को on करिये।
- SettingàConnectionà Wi-Fi Calling on करिए।
Benefits of Wi-Fi calling
- साफ़ आवाज: वाईफाई कॉलिंग का सबसे बड़ा फायदा है कि जब आप किसी को वॉइस कॉल या वीडियो कॉल करते हैं तो आवाज बिल्कुल साफ आती है। आप लोगों ने देखा होगा कि अक्सर वॉइस कॉल या वीडियो कॉल में आवाज साफ नहीं आती है और बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पर जिओ वाईफाई कॉलिंग एक बेहतरीन विकल्प है।
- देश के किसी भी हिस्से से कॉल करें: आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि जियो वाईफाई कॉलिंग की मदद से आप देश के किसी भी हिस्से पर खड़े होकर अपने यार दोस्तों और साथियों को फोन कर सकते हैं। जबकि साधारण नेटवर्क पर कई बार नेटवर्क नहीं आता है और आप अपने मित्रों से बात नहीं कर पाते हैं।
- घर के भीतर से कॉल कर सकते हैं: जिओ वाईफाई का सबसे अच्छा लाभ यह है कि आप अपने घर के किसी भी भाग से फोन कर सकते हैं। साधारण नेटवर्क पर हमें खिड़की के बगल खड़े होकर कॉल करना होता है। घर के भीतरी भाग में नेटवर्क नहीं आता है और फोन करने में दिक्कत होती है। पर जिओ वाईफाई की मदद से आप घर में कहीं पर भी हो अपने दोस्तों को फोन कर सकते हैं।
- किसी भी वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं: जिओ वाईफाई कॉलिंग एक बेहतरीन सेवा है। आपके फोन में किसी भी टेलीकॉम कंपनी का वाईफाई नेटवर्क हो, आप अपने जिओ फोन पर आसानी से वाईफाई कॉलिंग की मदद से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को फोन कर सकते हैं। जिओ वाईफाई कॉलिंग सभी टेलीकॉम नेटवर्क के वाईफाई पर काम करता है।
- बेहतरीन अनुभव के लिए Jio 4G Sim का इस्तेमाल करिये: यदि आप बेहतरीन वाईफाई कॉलिंग का मजा उठाना चाहते हैं तो आपको जिओ 4G सिम का इस्तेमाल करना चाहिए।
- यह बिल्कुल फ्री है: जिओ वाईफाई कॉलिंग की सुविधा पूरी तरह फ्री है। इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होता है।
xiaomi wifi calling feature best smartphones 2019
वाईफाई कॉलिंग की सुविधा Redmi 8, Redmi 8A, Redmi 7, Redmi 7A, Redmi K20, Redmi K20 Pro, Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 8 Pro, Redmi Y3, MI A3 में उपलब्ध है।
इस लेख में हमने आपको jio wifi se call kaise kare in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। wifi calling jio, wifi calling on jio, यदि यह लेख आपको पसंद आता है तो कमेंट करके बताएं। अपने दोस्तों और साथियों को भी शेयर करिए।
Par