परीक्षा की तैयारी कैसे करें how to prepare for exams
हर स्टूडेंट का सपना होता है कि परीक्षा में उसके अच्छे मार्क्स आये। उसकी तैयारी अच्छी हो, पर यह इतना भी आसान नहीं है। इस लेख में हम आपको परीक्षा की तैयारी करने की कुछ जबरदस्त टिप्स देंगे
रोज पढ़ें (नियमित अध्ययन करें) study regular
एक अच्छे स्टूडेंट की खूबी होती है कि वह रोज पड़ता है। ऐसा ना हो कि महीने में 15 दिन आप खूब मन लगाकर पढ़ें और 15 दिन बिल्कुल ना पढ़े। यदि आप नियमित पढ़ाई करते हैं तो आप के एग्जाम में अच्छे मार्क्स आएंगे। 10th, 12th की परीक्षाएं, ग्रेजुएशन या किसी सरकारी जॉब की परीक्षा की तैयारी में रोज पढाई। करनी चाहिए। आपको सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिये. आप जो परीक्षा देनी है उसका सिलेबस अपनी स्टडी रूम में किसी दीवार पर चिपका ले। उस सिलेबस का प्रिंट आउट निकलवा लें। इससे फायदा यह होगा कि आपको पता रहेगा कि सिलेबस में कौन-कौन से चैप्टर आएंगे, किस चैप्टर से कितने मार्क्स के प्रश्न आएंगे। यह भी आपको पता रहेगा।
ग्रुप स्टडी करें do group study
ग्रुप स्टडी का अर्थ है कि दोस्तों के साथ पढ़ाई करना। आप कुछ अच्छे दोस्त बना लीजिए। उनके साथ बैठकर ग्रुप स्टडी करें। जो चीजें आपको किताब से पढ़ने पर समझ नहीं आती है वो आप ग्रुप में डिस्कस करें। इस तरह आपकी पढ़ाई बहुत अच्छी हो जाएगी। आप किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेंगे। इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिविल परीक्षाओं के टॉपर्स का कहना है कि यदि आप परीक्षा में अच्छे मार्क्स चाहते हैं तो सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। अक्सर यह देखा जाता है की हम कुछ देर के लिए ही सोशल मीडिया पर जाते हैं परंतु वहां पर बहुत समय व्यतीत कर देते हैं। कुछ स्टूडेंट्स तो दिन में 1 से 2 घंटे सोशल मीडिया पर बर्बाद कर देते हैं। इसका कम से कम इस्तेमाल करें।
पढ़िये- सफल छात्रों की 10 आदतें
टाइम टेबल बना लें make timetable
आपको परीक्षा के लिए जिन विषयों की तैयारी करनी है उसका एक निश्चित टाइम टेबल बना लेना चाहिए। सप्ताह में किस सब्जेक्ट को कितने दिन पढ़ना है इसका टाइम टेबल बनाकर किसी दीवार पर चिपका दें। हर हालत में आपको टाइम टेबल का पालन करना चाहिए। इससे फायदा होगा कि सभी विषयों की पढ़ाई बराबर होती रहेगी। कोई भी विषय छूटेगा नही। ऐसा हो सकता है कि कुछ चैप्टर्स आपको किताबो में ना मिले। इसके लिए आप ऑनलाइन मदद ले सकते हैं। आजकल यूट्यूब पर कई अच्छे टीचर पढ़ाते हैं। हर विषय की पढ़ाई आप यूट्यूब पर कर सकते हैं। जो विषय आपको समझ नहीं आते हैं उनका वीडियो देखकर अच्छी तैयारी की जा सकती है। ऑनलाइन जानकारी भी ली जा सकती है।
डाउट (Doubts) टीचर से डिस्कस करें clear doubts from teachers
जो प्रश्न आपको समझ नहीं आ रहे हैं उसे आप अपने टीचर से डिस्कस करें। यदि आप किसी कोचिंग में पढ़ रहे हैं तो वहां पर योग्य टीचर से आप अपने डाउट (Doubts) डिस्कस करें। इससे बहुत लाभ होगा। आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह पास कर चुके सीनियर्स से सलाह मशवरा लेते रहे। उनके संपर्क में रहें और नई नई ट्रिक सीखते रहें। सीनियर से संपर्क में रहना बहुत आवश्यक होता है, क्योंकि वह इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुका है जिसकी तैयारी आप कर रहे हैं। सीनियर आपको नई-नई विधि से प्रश्न हल करना भी सिखा सकते हैं। वह याद करने की अच्छी-अच्छी ट्रिक आपको सिखा सकते हैं।
प्रैक्टिस सेट हल करें solve practise set
मुख्य परीक्षा देने के 1 महीने पहले आपको प्रैक्टिस सेट देना शुरू कर देना चाहिए। प्रैक्टिस सेट एक प्रकार का मॉडल पेपर होता है जो हूबहू मुख्य परीक्षा के पैटर्न पर आधारित होता है। 20 या 30 प्रैक्टिसेड देने के बाद आपके अंदर गजब का कॉन्फिडेंस आ जाएगा। आपके मुख्य परीक्षा में अच्छे मार्क्स आयेंगे। सभी टॉपर घर पर या कोचिंग में प्रैक्टिस सेट लगाते हैं। आपने सुना होगा कि परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स बहुत तनाव में आ जाते हैं। कई स्टूडेंट्स तो सुसाइड तक कर लेते है। आपको तनाव से बचने के लिए सुबह उठकर व्यायाम करना चाहिए। इसके साथ ही योगा करने से आपका मस्तिष्क मजबूत होगा। सुबह उठकर टहलना भी अच्छा विकल्प है। आपको सकारात्मक विचारों वाला व्यक्ति बनना चाहिए।
पढ़िये- 12वीं के बाद कौन से कोर्स करें और कहां से करें
रिवीजन करना आवश्यक है benefits of revision
सभी स्टूडेंट्स के लिए रिवीजन करना बहुत जरूरी होता है। आमतौर पर यह देखा गया है कि कई स्टूडेंट्स पढ़ते तो बहुत अधिक है पर उन्हें दोहराते नहीं है। इससे पुराना पढ़ा हुआ सब भूल जाते हैं। आप अपना एक टाइम टेबल बना लें कि कितने दिन पढ़ाई करनी है और कितने दिन रिवीजन करना है। सप्ताह में 5 दिन आप नए चैप्टर पढ़े और शनिवार रविवार को उसे रिवाईस कर ले। इससे बहुत फायदा होगा।
सुबह उठकर पढ़ें study at early morning
यह बात तो आप सभी जानते होंगे कि सुबह जल्दी उठकर पढ़ना चाहिये। सुबह 4 या 5 बजे उठकर 2 से 3 घंटे आराम से पढ़ा जा सकता है। सुबह के समय माइंड बहुत फ्रेश रहता है। जो भी पढ़ते हैं वह तुरंत याद हो जाता है। इसलिए आपको भी सुबह जल्दी उठना चाहिए। जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसके पिछले 10 साल में हुई परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्रों को हल कर लेना चाहिए। इससे आपको अच्छी तरह पता चल जाएगा कि पैटर्न कैसा होता है और किस चैप्टर से कितने सवाल आते हैं। आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके बताएं।
3 thoughts on “परीक्षा की तैयारी कैसे करें how to prepare for exams”