12वीं के बाद कौन से कोर्स करें और कहां से करें courses after 12th arts
हमारे देश में 12th के बाद स्टूडेंट्स कई तरह के जॉब ओरिएंटेड कोर्स करते हैं। हर स्टूडेंट का यह सपना होता है कि वह ऐसा कोर्स करें जिससे उसे अच्छी नौकरी मिले और वह अच्छा पैसा कमाये। इस लेख में हम आपको ऐसे बेस्ट कोर्सेस के बारे में बताएंगे जो आप अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग (Engineering)
इंजीनियरिंग का क्रेज हमेशा से ही देश में रहा है। इंजिनियर्स को सम्मान तो मिलता ही है, साथ ही सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है। अधिकतर साइंस पढ़ने वाले स्टूडेंट इंजीनियर बनना चाहते हैं। इस कोर्स को आप 12th के बाद ही कर सकते हैं। इंजीनियरिंग करने के लिए कम से कम योग्यता 12th पास होती है। निम्न स्थानों में IIT JEE परीक्षा पास करने के बाद एडमिशन मिलता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम 25 साल की आयु होनी चाहिए। 10+2 में 75% मार्क्स होने चाहिये।
भारत में इंजीनियरिंग के बेस्ट कॉलेज best engineering college in india
1.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
2.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
3.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
4.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
5.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
उपर्युक्त कॉलेज के अलावा भी देश में कई अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज हैं।
पढ़िये- परीक्षा की तैयारी कैसे करें
एमबीबीएस (MBBS)
12th के बाद जो स्टूडेंट्स बायोलॉजी से पढाई करते हैं वे एमबीबीएस, बी ए एम एस (BAMS), बी यू एम एस (BUMS), BDS (Bachelor of Dental Surgery) जैसे कोर्सेस कर सकते हैं। इसके लिए National Eligibility cum Entrance Test (NEET) की परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा हर साल फरवरी और मई में आयोजित की जाती है। NEET की परीक्षा में आये नंबरों के आधार पर कॉलेज में एडमिशन मिलता है। उसके बाद स्टूडेंट एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं। MBBS (एमबीबीएस) के लिए 10+2 में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
भारत में MBBS के बेस्ट कॉलेज best mbbs college in india
- All India Institute Of Medical Sciences, New Delhi
- Christian Medical College, Vellore
- Armed Forces Medical College, Pune
- Maulana Azad Medical College, Delhi
- KGMU – King George’S Medical University, Lucknow
ऊपर बताए गए कॉलेज के अलावा भी भारत में एमबीबीएस के कई अच्छे कॉलेज हैं जहां पर उच्च स्तर की पढ़ाई होती है।
कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (Computer technology)
इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर की पढ़ाई, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेबसाइट बनाना, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, एप और दूसरी चीजों की पढ़ाई की जाती है। आजकल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का क्षेत्र बहुत बढ़ गया है। इसकी डिमांड भी बहुत अधिक है। भारत में अब डिजिटल क्रांति आ चुकी है। इसके बाद हर कोई कंप्यूटर इस्तेमाल करने लगा है। हजारों लाखों वेबसाइट हर दिन बनाई जाती हैं जिसमें नौकरियों की भरमार है। इस कोर्स के अंतर्गत BCA (Bachelor in Computer Application), Hardware & Networking courses, Diploma in software engineering, web designing and development, animation and VFX Android application development, web animation, internet marketing, game designing and development, graphic designing and advertisement जैसे कोर्स आते हैं।
पढ़िये- बिना व्यायाम के वजन कैसे कम करें
कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बेस्ट कॉलेज best computer science engineering college in india
- IIT Bombay
- Indian Institute of Technology Madras
- Indian Institute of Technology Delhi
- IIT Kanpur
- BITS Pilani
टीचिंग कोर्सेज (Teaching courses)
यदि आप 10+2 के बाद टीचर बनना चाहते हैं तो कुछ कोर्स कर सकते हैं
Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)
इस कोर्स को करने से सरकारी प्राथमिक स्कूलों में टीचर की नौकरी मिलती है। यह कोर्स 2 साल का होता है। इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। इस कोर्स को करने के लिए 10+2 में कम से कम 50% मार्क होने चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार की तरफ से आयोजित लिखित परीक्षा पास करके आपको सरकारी टीचर के रूप में नियुक्ति मिल सकती है।
आईटीआई कोर्स (ITI)
Industrial Training Institute द्वारा यह कोर्स कराया जाता है। 12th पास करने के बाद आप इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वायरमैन, रेडियो एंड टीवी मकैनिक, मोटर व्हीकल मैकेनिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, सिस्टम मेंटेनेंस, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट, फैशन डिजाइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर जैसे बहुत से कोर्स कर सकते हैं। इस तरह के कोर्स 6 महीने, 1 साल और 2 साल के होते हैं। सरकारी आईटीआई संस्थान से ये कोर्स करने पर बहुत ही कम फीस देनी पड़ती है। परीक्षा में अच्छे नंबर से पास होने के बाद प्लेसमेंट भी मिल जाता है। यह कोर्सेज युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। यह कोर्स किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था से कर सकते हैं।
पढ़िये- सफल छात्रों की 10 आदतें
पॉलिटेक्निक कोर्स polytechnic course
इस कोर्स को Diploma in Engineering भी कहते हैं। यह कोर्स बहुत से ट्रेड जैसे सिविल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग में कर सकते हैं। इसे करने के बाद प्लेसमेंट मिल जाता है। यह कोर्स करने के लिए 12th पास होना जरूरी है। Diploma in Engineering में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होती है। उसमें आए मार्क्स के आधार पर आपको ट्रेड दिया जाता है। सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज मिलने पर बहुत ही कम फीस देनी पड़ती है और वहां पर पढ़ाई भी अच्छी होती है। यह कोर्स किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था से कर सकते हैं।
Nice.. info
sarkari result
garmin express